Move to Jagran APP

इन तीन कंपनियों के IPO से पैसे बनाने का आज है आखिरी मौका, जानें क्या है निवेश का तरीका

सरकारी स्वामित्व वाली Mazagon Dock Shipbuilders UTI AMC और Likhitha Infrastructure Limited के IPO के जरिए पैसे बनाने का आज आखिरी मौका है। इन तीनों कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे। इन तीनों कंपनियों के आइपीओ जबरदस्त हिट साबित हो रहे हैं।

By Ankit KumarEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 12:37 PM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 01:07 PM (IST)
इन तीन कंपनियों के IPO से पैसे बनाने का आज है आखिरी मौका, जानें क्या है निवेश का तरीका
Mazagon Dock Shipbuilders के IPO को दूसरे दिन तक 7.52 गुना अभिदान हासिल हुआ था।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO मार्केट में आजकल बड़ी धूम है। हर सप्ताह कई कंपनियों के IPO मार्केट में दस्तक दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार तक आपके पास सरकारी स्वामित्व वाली Mazagon Dock Shipbuilders, UTI AMC और Likhitha Infrastructure Limited के IPO के जरिए पैसे बनाने का मौका है। इन तीनों कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे। इन तीनों कंपनियों के आइपीओ जबरदस्त हिट साबित हो रहे हैं।  

loksabha election banner

इन तीनों कंपनियों के आइपीओ के बारे में आइए विस्तार से जानते हैंः 

  • Mazagon Dock Shipbuilders: इस सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के आइपीओ के निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है। कंपनी ने 135-145 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आइपीओ का आकार 444 करोड़ रुपये का है। कंपनी के IPO को पहले ही दिन 2.09 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। वहीं, दूसरे दिन इसे 7.52 गुना अभिदान हासिल हुआ था।  
  • UTI AMC: इस कंपनी ने 552-554 रुपये रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के IPO को बुधवार तक 79 फीसद तक का सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। कंपनी के आइपीओ को पहले दिन 27 फीसद का अभिदान हासिल हुआ था।
  • Likhitha Infrastructure Limited: तेल और गैस पाइपलाइन सेक्टर से जुड़ी कंपनी का IPO मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के  IPO को गुरुवार तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी के आइपीओ को पहले दिन तक 1.1 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। वहीं, दूसरे दिन तक कंपनी के आइपीओ को 3.11 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। इस IPO का आकार 61.20 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने इस आइपीओ के लिए 117 से 120 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है।

(यह भी पढ़ेंः इन पांच निवेश विकल्प में से किसी जगह लगाया पैसा, तो मिलेगा एफडी से मोटा मुनाफा) 

कैसे कर सकते हैं IPO में निवेश:

अगर आपके पास Demat Account है तो आप इन तीनों कंपनियों में से किसी के भी IPO में निवेश कर सकते हैं। IPO में निवेश के लिए आप UPI ID के जरिए मैंडेट दे सकते हैं। अप्लीकेशन के बाद आपके खाते में आइपीओ के लिए जरूरी राशि ब्लॉक हो जाती है। एक बार आइपीओ आवंटित होने के बाद उपयुक्त रकम आपके अकाउंट से कट जाता है। अगर आइपीओ आवंटित नहीं होता है तो ब्लॉक राशि रिलीज हो जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.