Move to Jagran APP

टॉप-10 में से तीन फर्मों को M-Cap में 73,630 करोड़ रुपये का नुकसान, रिलायंस को तगड़ा झटका; इनको हुआ फायदा

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। इससे टॉप-10 में से तीन फर्मों को एम-कैप में 73630 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसमें सबसे बड़ा झटका रिलायंस को लगा है। आइए जानते हैं कि टॉप-10 कंपनियों के मार्केट वैल्युएशन पर कितना असर पड़ा है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 12:36 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jul 2022 07:51 AM (IST)
टॉप-10 में से तीन फर्मों को M-Cap में 73,630 करोड़ रुपये का नुकसान, रिलायंस को तगड़ा झटका; इनको हुआ फायदा
Three of Top 10 firms lose Rs 73,630 crore in M-Cap

नई दिल्ली, पीटीआइ। टॉप-10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों में से तीन का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 73,630.56 करोड़ रुपये घट गया, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके अलावा एचयूएल (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक टॉप-10 पैक में लूजर कंपनियां रहीं। वहीं, दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल टॉप गेनर में शामिल रहीं। हालांकि, सात फर्मों का 49,441.05 करोड़ रुपये का संयुक्त लाभ तीनों कंपनियों को हुए कुल नुकसान से कम था।

loksabha election banner

रिलायंस, आईसीआईसीआई और एचयूएल का मुल्यांकन

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 179.95 अंक यानी 0.34 फीसद चढ़ा, जबकि निफ्टी 52.80 अंक यानी 0.33 फीसद चढ़ा। लेकिन, इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार मूल्यांकन 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 6,654.2 करोड़ रुपये गिरकर 4,89,700.16 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का मूल्यांकन 4,875.41 करोड़ रुपये घटकर 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया।

इंफोसिस, एसबीआई, एलआईसी और टीसीएस का वैल्युएशन

लाभ वाली इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 15,172.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 11,200.38 करोड़ रुपये बढ़कर 4,16,690.11 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा अगर बात की जाय भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की तो इसका मूल्यांकन 9,519.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,28,044.22 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, टीसीएस का मूल्यांकन 8,489 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी और भारती एयरटेल का एम-कैप

एचडीएफसी ने अपने मूल्यांकन में 3,924.46 करोड़ रुपये जोड़े और इसका वैल्युएशन 4,01,114.96 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। भारती एयरटेल का एम-कैप 1,043.49 करोड़ रुपये बढ़कर 3,69,833.12 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 91.72 करोड़ रुपये बढ़कर 7,51,892.03 करोड़ रुपये हो गया।

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.