तीन वर्षों में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी टाटा पावर, जानिए किस साल कितना होगा निवेश
टाटा समूह का हिस्सा टाटा पावर अगले तीन वर्षों में 60000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि इस निवेश का लगभग आ ...और पढ़ें

पीटीआई, मुंबई। टाटा ग्रुप की टाटा पावर अगले तीन साल में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज बताया कि इसमें से करीब आधा निवेश नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में किया जाएगा। यह निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
किस साल कितना निवेश?
टाटा पावर वित्त वर्ष 2024-25 में 20 हजार करोड़, वित्त वर्ष 2025-26 में 23 हजार करोड़ और वित्त वर्ष 2026-27 में 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
.jpg)
पीटीआई को टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा,
पहले घोषित 13,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली 2,800 मेगावाट की दो पनबिजली पंप भंडारण परियोजनाओं (पीएसपी) के अलावा, कंपनी ने इसी तरह की तीन अन्य परियोजनाओं की पहचान की है, जिनमें आसपास के क्षेत्र में 9,000 मेगावाट तक बिजली पैदा करने की क्षमता है।
ऐसे विस्तार के लिए प्रति मेगावाट लगभग 5 करोड़ रुपये का निवेश होता है, जहां यह अधिक बिजली उत्पादन के लिए मौजूदा परिसंपत्तियों का लाभ उठाता है, और एक ग्रीनफील्ड जल विद्युत परियोजना की लागत 8 करोड़ रुपये तक होती है।
टाटा पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजीव चुरीवाला ने कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 35,328 करोड़ रुपये के नेट डेट के साथ सहज है, और उन्होंने कहा कि वह 70 प्रतिशत डेट और शेष इक्विटी के साथ निवेश का वित्तपोषण करेगी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।