सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन वर्षों में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी टाटा पावर, जानिए किस साल कितना होगा निवेश

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 10:00 PM (IST)

    टाटा समूह का हिस्सा टाटा पावर अगले तीन वर्षों में 60000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि इस निवेश का लगभग आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    टाटा पावर ने बताया कि यह निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

    पीटीआई, मुंबई। टाटा ग्रुप की टाटा पावर अगले तीन साल में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज बताया कि इसमें से करीब आधा निवेश नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में किया जाएगा। यह निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस साल कितना निवेश?

    टाटा पावर वित्त वर्ष 2024-25 में 20 हजार करोड़, वित्त वर्ष 2025-26 में 23 हजार करोड़ और वित्त वर्ष 2026-27 में 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

    पीटीआई को टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा,

    पहले घोषित 13,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली 2,800 मेगावाट की दो पनबिजली पंप भंडारण परियोजनाओं (पीएसपी) के अलावा, कंपनी ने इसी तरह की तीन अन्य परियोजनाओं की पहचान की है, जिनमें आसपास के क्षेत्र में 9,000 मेगावाट तक बिजली पैदा करने की क्षमता है।

    ऐसे विस्तार के लिए प्रति मेगावाट लगभग 5 करोड़ रुपये का निवेश होता है, जहां यह अधिक बिजली उत्पादन के लिए मौजूदा परिसंपत्तियों का लाभ उठाता है, और एक ग्रीनफील्ड जल विद्युत परियोजना की लागत 8 करोड़ रुपये तक होती है।

    टाटा पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजीव चुरीवाला ने कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 35,328 करोड़ रुपये के नेट डेट के साथ सहज है, और उन्होंने कहा कि वह 70 प्रतिशत डेट और शेष इक्विटी के साथ निवेश का वित्तपोषण करेगी।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें