Stock Market at All Time High: Sensex पहली बार 60,000 के पार, Nifty ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
Sensex ने शेयर बाजार को पहली बार 60000 अंक के पार पहुंचा दिया है। शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन Sensex 60333 अंक का इंट्रा डे हाई बनाते हुए नए शिखर पर पहुंच गया। Infosys LT समेत आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं।