Move to Jagran APP

शानदार तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, Sensex में 1030 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 16,130 के पार

Stock Market Update गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त बिकवाली देखी गई। हालांकि सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्‍स 1030 अंकों के उछाल के साथ 53822 पर कारोबार कर रहा था।

By Manish MishraEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 09:49 AM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 09:49 AM (IST)
शानदार तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, Sensex में 1030 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 16,130 के पार
Stock Market Update: Sensex Nifty Zooms on Friday

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्‍स 1030 अंकों के उछाल के साथ 53,822.49 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 321 अंकों की तेजी के साथ 16,131.20 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार में भी जबरदस्‍त गिरावट देखी गई।

loksabha election banner

सेंसेक्‍स और निफ्टी में शामिल सभी कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही थीं। निफ्टी में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक तेजी TATA Motors में देखी गई। खबर लिखे जाते समय यह 5.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 422 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्‍स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक बढ़त जिन कंपनियों के शेयरों में देखी गई उनमें Dr Reddy, IndusInd Bank, Tata Steel, Axis Bank और एसबीआई शामिल रहे।

सेक्‍टोरल इंडेक्‍स का हाल

शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी के दौरान सभी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल और निफ्टी बैंक में देखी गई जो क्रमश: 3.50 प्रतिशत और 2.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी फार्मा इंडेक्‍स भी 2.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

कल गिरावट के साथ बंद हुए थे शेयर बाजार

गुरुवार को सेंसेक्स 1416.30 अंक या 2.61% गिरकर 52,792.23 पर और निफ्टी 430.90 अंक या 2.65% नीचे आकर 15,809.40 पर बंद हुआ था। गुरुवार को वैश्विक बाजार में गिरावट के बीच घरेलू बेंचमार्क सूचकांकों के टूटने के कारण इक्विटी निवेशकों को 6.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। यह 19 अक्‍टूबर 1987 (ब्‍लैक मंडे) के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी।

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे चढ़ा

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे चढ़ा और 77.49 के स्‍तर पर पहुंच गया। क्रूड ऑयल की कीमतों में आई थोड़ी नरमी से रुपये को बल मिला। इंटरबैंक फॉरेन एक्‍सचेंज पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबने 77.51 के स्‍तर पर खुला फिर यह बढ़त के साथ 77.49 के स्‍तर पर पहुंच गया। गुरुवार के मुकाबले रुपये में 7 पैसे की बढ़त दर्ज की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.