Move to Jagran APP

Stock Market Today: अब तक के सर्वोच्च स्तर पर खुला सेंसेक्स, 43000 के पार कर रहा कारोबार

पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 680.22 अंक ऊपर 43277.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 170.05 अंक की बढ़त के साथ 12631.10 के स्तर पर बंद हुआ था। सेक्टोरियल इंडेक्स

By NiteshEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 09:54 AM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:10 AM (IST)
Stock Market Today: अब तक के सर्वोच्च स्तर पर खुला सेंसेक्स, 43000 के पार कर रहा कारोबार
Stock Market Today Sensex opens at an all time high of 43444 up by 166 4 points

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेश में जोरदार बढ़ोतरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंकों से अधिक की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स 43,675.59 की सर्वकालिक ऊंचाई को छूने के बाद 353.60 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 43,631.25 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी ने भी 12,752.90 की नई ऊंचाई को छुआ। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 108.95 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,740.05 पर कारोबार कर रहा था। 

loksabha election banner

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी एमएंडएम में रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी, एलएंडटी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और मारुति भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एचयूएल, पॉवरग्रिड, टाइटन और नेस्ले इंडिया में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 680.22 अंक या 1.60 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 43,000 के स्तर के ऊपर 43,277.65 पर बंद हुआ था। 

निफ्टी भी 170.05 अंक या 1.36 प्रतिशत बढ़कर 12,631.10 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 5,627.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। रिलायंस सिक्योरिटीज में संस्थागत कारोबार के प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा कि भारत के साथ ही प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिहार में राजग की जीत और अच्छे तिमाही नतीजों से बाजार को बल मिला।  

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी और ऑटो शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.