Move to Jagran APP

शेयर मार्केट में दिवाली से पहले शानदार रैली, इन Stocks में निवेशक ले रहे ज्‍यादा दिलचस्‍पी

दिवाली पर शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को अच्‍छी रैली दिखी। Sensex 60275 अंक पर खुलने के बाद 60328 तक गया। मंगलवार को Sensex 60029 अंक पर बंद हुआ था। वहीं LT Kotak Bank समेत दो दर्जन से ज्‍यादा शेयरों में तेजी देखी गई।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 03 Nov 2021 10:07 AM (IST)Updated: Wed, 03 Nov 2021 10:07 AM (IST)
शेयर मार्केट में दिवाली से पहले शानदार रैली, इन Stocks में निवेशक ले रहे ज्‍यादा दिलचस्‍पी
Nifty 50 17,888 अंक के कल के बंद से 74 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। दिवाली पर शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को अच्‍छी रैली दिखी। Sensex 60,275 अंक पर खुलने के बाद 60,328 तक गया। मंगलवार को Sensex 60,029 अंक पर बंद हुआ था। वहीं L&T, Kotak Bank समेत दो दर्जन से ज्‍यादा शेयरों में तेजी देखी गई। Nifty 50 17,888 अंक के कल के बंद से 74 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।

loksabha election banner

मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और ICICI बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 109 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख ने भी यहां धारणा को प्रभावित किया। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 109.40 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 60,029.06 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.70 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 17,900 अंक से नीचे 17,888.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब 3 प्रतिशत टूट गया। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी ओर मारुति, एनटीपीसी, टाइटन, एसबीआई और एलएंडटी के शेयर लाभ में रहे।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.11 प्रतिशत तक चढ़ गए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सुस्ती से घरेलू बाजार भी अपनी रफ्तार कायम नहीं रख पाए और दिन में कारोबार के दौरान ऊपर-नीचे होते रहे।’उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में भी कमजोरी का रुख था।

वाहन कंपनियों के शेयर आज मांग में रहे। आपूर्ति श्रृंखला की दिक्कतों तथा ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद मारुति का शेयर 2.36 प्रतिशत चढ़ गया। बजाज ऑटो में 0.51 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.87 प्रतिशत का लाभ रहा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि किसी प्रमुख उत्प्रेरक के अभाव में बाजार सीमित दायरे में रहा और मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.