Move to Jagran APP

पहली बार Sensex पहुंचा 48000 के पार, Nifty भी 14103 के ऊपर; ONGC, TCS और SBI के शेयरों में उछाल

सेंसेक्स ने पहली बार 48000 का आंकड़ा पार किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 236.65 अंक उछलकर 48105.63 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.40 अंकों की बढ़त के साथ 14092.90 के स्तर पर खुला।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 09:53 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 11:12 AM (IST)
पहली बार Sensex पहुंचा 48000 के पार, Nifty भी 14103 के ऊपर; ONGC, TCS और SBI के शेयरों में उछाल
Stock Market Live Sensex surges over 200 points Nifty opens above 14100 banks metals lead

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। सेंसेक्स ने पहली बार 48000 का आंकड़ा पार किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 236.65 अंक उछलकर 48,105.63 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,092.90 के स्तर पर खुला। भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को मिली मंजूरी की खबर से आज बाजार में तेजी आई।

loksabha election banner

आज के प्रमुख शेयरों में रिलायंस के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आदि शामिल हैं। 

बाजार में चौतरफा खरीदारी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 190 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। 

आज एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 172 अंकों (0.63%) की बढ़त के साथ 27,404 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 18 अंक ऊपर 3,491 पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 117.65 अंक ऊपर 47,868.98 पर बंद हुआ था। इंडेक्स में एसबीआई, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस और टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। दूसरी ओर निफ्टी पहली बार 14,018.50 पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 120.70 अंक ऊपर 47,872.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 35.30 अंक ऊपर 14,017.10 के स्तर पर खुला था। 

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 97.17 अंक की तेजी के बाद 47966.15 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 73.30 अंक यानी ऊपर 14091.80 के स्तर पर था। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.