Move to Jagran APP

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, BSE सेंसेक्स अब भी 37000 से नीचे

stock market update आज के प्रमुख शेयरों में एम एंड एम पावर ग्रिड रिलायंस सिप्ला और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ओएनजीसी एनटीपीसी एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर खुले।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 09:40 AM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 09:40 AM (IST)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, BSE सेंसेक्स अब भी 37000 से नीचे
Stock Market Live Sensex jumps 400 points Nifty above 10900

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 104.85 अंक ऊपर 10,910.40 के स्तर पर खुला। कल यानी गुरुवार को BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 1,114.82 अंक यानी 2.96% टूटकर 36553.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE का Nifty 326.30 अंक यानी 2.93 फीसद लुढ़ककर 10805.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 7.10 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह बजाज फाइनेंस के शेयर भी 6.63 फीसद टूट गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 6.37 फीसद की गिरावट देखने को मिली। 

loksabha election banner

आज के प्रमुख शेयरों में एम एंड एम, पावर ग्रिड, रिलायंस, सिप्ला और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर खुले।

शेयर बाजार में गिरावट से छह दिनों में निवेशकों के 11,31,815.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। 16 सितंबर से 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 2,749.25 अंक गिर गया है। गुरुवार के कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई में कुल 2,025 कंपनियों में गिरावट आई, जबकि 625 एडवांस और 162 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुरुवार को वैश्विक बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 52.31 अंक ऊपर 26,815.40 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.58 फीसद की ऊपर 10,896.50 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 9.67 अंक उछलकर 3,246.59 के स्तर पर बंद हुआ था।

कारोबारियों के मुताबिक, इकोनॉमिक रिकवरी को लेकर बढ़ती चिंताओं और केंद्रीय बैंकों द्वारा नए सिरे से प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिए जाने से वैश्विक बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाओं में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी की आशंका से भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.