Move to Jagran APP

शेयर बाजार नया All time High बनाकर 277 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों में हुई अच्‍छी लिवाली

Stock Market news शुक्रवार को ताजा लिवाली के कारण Sensex 277 अंक चढ़कर 58194.79 पर बंद हुआ। Sensex ने 58194.79 का All time High स्‍तर भी छुआ। वहीं Nifty ने भी आज 17340.10 अंक का High बनाया।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 03 Sep 2021 04:00 PM (IST)Updated: Fri, 03 Sep 2021 04:00 PM (IST)
शेयर बाजार नया All time High बनाकर 277 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों में हुई अच्‍छी लिवाली
व्यापक एनएसई निफ्टी ने भी शुरुआती सत्र में 17,300 का आंकड़ा पार किया था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी फंडों की लिवाली से Sensex 277 अंक चढ़कर 58,194.79 पर बंद हुआ। Sensex ने आज 58,194.79 का All time High स्‍तर भी छुआ। वहीं Nifty 50 89.45 अंक ऊपर 17,323.60 पर बंद हुआ। इसने भी आज 17,340.10 अंक का High बनाया।

loksabha election banner

कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Share Price), कोटक बैंक (Kotak Bank Share Price) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Share Price) के शेयरों में उछाल के सहारे शुक्रवार को सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 58,000 का आंकड़ा पार कर लिया था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी ने भी शुरुआती सत्र में 17,300 का आंकड़ा पार किया।

शुरुआती सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 250.75 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 58,103.29 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 67.65 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 17,301.80 पर चल रहा था।

सेंसेक्स में Titan लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर, एचसीएल टेक, एचयूएल, एमएंडएम, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों को नुकसान हुआ। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 514.33 अंक या 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,852.54 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 157.90 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 17,234.15 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बृहस्पतिवार को 348.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरकर 73.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

(Pti इनपुट के साथ)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.