सेवा निर्यात में लगातार बढ़ोतरी से चालू खाते के घाटे में आएगी कमी, रुपये को मिलेगा समर्थन

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी में 405.94 अरब डॉलर का वस्तु निर्यात रहा जबकि वस्तु का आयात इस अवधि में 653.47 अरब डॉलर का रहा। यानी कि इस अवधि में 247.53 अरब डॉलर का वस्तु व्यापार घाटा रहा।