Move to Jagran APP

Gold बॉन्‍ड में निवेश आपको कैसे देगा बड़ा फायदा, समझिए इन आसान स्‍टेप्‍स में

Gold bond 2021 Gold खरीदना काफी शुभ माना जाता है और इस समय सस्‍ता Gold खरीदने का मौका है। अगर आप सॉवरेन गोल्ड बांड sovereign gold bond 2021 की दूसरी किस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो यह मौका चल रहा है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 02:49 PM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 07:12 AM (IST)
Gold बॉन्‍ड में निवेश आपको कैसे देगा बड़ा फायदा, समझिए इन आसान स्‍टेप्‍स में
Gold ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्‍ध है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। sovereign gold bond 2021 : Gold खरीदना काफी शुभ माना जाता है और इस समय सस्‍ता Gold खरीदने का मौका है। अगर आप सॉवरेन गोल्ड बांड sovereign gold bond 2021 की दूसरी किस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो यह मौका चल रहा है। कारोबारी साल 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बांड की दूसरी बिक्री 24 मई से 28 मई के बीच खुली है। दूसरी किस्त के लिए सोने का दाम 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। गोल्ड बांड ऑनलाइन खरीदने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी मिलेगी।

loksabha election banner

बता दें कि पहली बिक्री 17 मई सोमवार से शुरू हुई थी। पहली किस्‍त के लिए सब्सक्रिप्शन मूल्य 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी किए जाने वाले बांड की इस स्कीम में बैंकों (Bank) के जरिए भी निवेश किया जा सकता है।

फायदे की बड़ी बात

Gold बॉन्‍ड में निवेश आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। एक तो Gold bond मैच्योरिटी के बाद टैक्स फ्री होता है। दूसरा, इसमें एक्सपेंस रेशियो कुछ भी नहीं। इसमें मैच्योरिटी तक रखने में कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tax) नहीं देना होता है। वहीं Share Market में रिटर्न पर 10 फीसदी कैपिटल गेंस टैक्स देना होता है। Gold Bond में प्योरिटी नहीं परखनी होती। कीमतें Gold Purity के आधार पर तय होती हैं। गोल्ड बांड के अगेंस्ट लोन ले सकते हैं।

Lockdown में कैसे खरीदें Gold

Gold ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्‍ध है। सभी नामचीन ग्रांड MMTC, Tanishq और दूसरी कंपनियां Gold को ऑनलाइन बेच रही हैं। Phonepe से भी इसे खरीदा जा सकता है।

6 किस्तों में बिकेगा यह बांड

सूचना के मुताबिक sovereign gold bond मई से लेकर सितम्बर के बीच 6 किस्तों में जारी होगा। 2021-22 की पहली के बाद दूसरी किस्त आ गई है। पहली किस्त के लिए बांड 25 मई को जारी किए गए हैं।

कहां से खरीद सकेंगे बॉन्ड

यह बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से बेचे जाएंगे। स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) और पेमेंट बैंकों (Payment Bank) को सॉवरेन गोल्ड बांड बेचने की इजाजत नहीं होगी। भारत सरकार की तरफ से ये बांड रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी किए जाएंगे।

बांड की कितनी कीमत

वित्त मंत्रालय ने बताया कि sovereign gold bond का दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा जारी दाम के सामान्य औसत भाव पर होगा। यह दाम निवेश की अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिवस के दौरान 999 शुद्धता वाले सोने का औसत भाव होगा। बांड खरीदने के लिए ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वालों को बॉन्‍ड के दाम में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.