सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: पिछले 5 दिनों में शेयर मार्केट में निवेशकों ने गवाएं 14 लाख करोड़ रुपये, जानें आज कैसी रहेगी मार्केट की चाल

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 08:33 AM (IST)

    मध्य देशों में हो रहे संघर्ष ने भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित किया पिछले 5 कारोबारी दिन से शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। इसकी वजह से निवेशकों को 14 लाख करोड़ से ज्यादा का घाटा का सामना करना पड़ा है। वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि यह गिरावट आभी भी जारी रह सकती है। आइए जानते हैं कि आज किन कंपनियों के स्टॉक एक्शन में रहेंगे।

    Hero Image
    पिछले 5 दिनों में शेयर मार्केट में निवेशकों ने गवाएं 14 लाख करोड़ रुपये

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पांच कारोबारी सत्र से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट की वजह से निवेशकों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा। बीते कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 523 अंक टूटकर 64,049 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 159.60 अंक गिरकर 19,122.15 अंक पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से आई बाजार में गिरावट

    शेयर बाजार में हो रही गिरावट के कारण निवेशकों को 14.60 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 7 अक्टूबर से शुरू हुए इजरायल-हमास सैन्य संघर्ष शुरू हुआ था। इस संघर्ष की वजह से अभी तक शेयर मार्केट में 2.70 फीसदी तक की गिरावट आई है। वहीं, बाजार में लिस्टेड कंपनियों का एमकैप में भी गिरावट आई है। कंपनियों के एमकैप में 14,60,288.82 करोड़ रुपये की गिरावट के बाद 3,09,22,136.31 करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Share Market Tips: निवेश करने के लिए कम से कम कितने पैसों की होती है जरूरत

    शेयर मार्केट में हो रही गिरावट को लेकर कई एक्सपर्ट का कहना है कि यह गिरावट एक चिंता का विषय बना हुआ है। इस गिरावट की वजह से विदेशी निवेशक पोर्टफोलियो शेयर बाजार में बिकवाली जारी है। शेयर बाजार में यह गिरावट रहने की उम्मीद है।

    शेयर बाजार में तिमाही नतीजों की वजह से गिरावट आई है। आईटी कंपनियों के द्वारा जारी आंकड़ों ने भी निवेशकों को निराशा दी है। इस वजह से आईटी शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीते दिन इंफोसिस (Infosys) के शेयर में 2.70 फीसदी की गिरावट हुई है। जब से कंपनी के तिमाही नतीजे आए हैं उसके बाद से कंपनी के स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

    आज कैसा रहेगा बाजार

    शेयर बाजार में इस गिरावट के बाज निवेशकों को इंतजार है कि कब शेयर बाजार में तेजी वापस आएगी। एक्सपर्ट का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट जारी रहेगा। आज एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, Jubilant Foodworks,IndusInd Bank,Rallis India, Gulf Oil, के शेयरों पर नजर रहेगी। बुधवार को इन कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया था। इन स्टॉक को आज एक्शन में देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Investment Tips: शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें, हमेशा फॉलो करें यह टिप्स

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें