Move to Jagran APP

Share Market: बाजार में दर्ज हुई दस सालों में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी

निफ्टी के कुल सेक्टोरल सूचकांकों में से सिर्फ एक में ही आज मंदी रही है। निफ्टी आईटी में 0.20 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Fri, 20 Sep 2019 04:44 PM (IST)Updated: Fri, 20 Sep 2019 04:44 PM (IST)
Share Market: बाजार में दर्ज हुई दस सालों में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी
Share Market: बाजार में दर्ज हुई दस सालों में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज शुक्रवार सुबह जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले कॉरपोरेट टैक्‍स में कमी और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बूस्‍ट करने की घोषणाओं से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी50 में शुक्रवार को एक दशक की सबसे बड़ी तेजी (एक दिन में) दर्ज की गई है। वहीं, निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप सूचकांक में अब तक की सबसे बड़ी तेजी (एक दिन में) दर्ज हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शेयरों के बाजार पूंजीकरण में करीब 7 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हुई है।

loksabha election banner

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 5.32 फीसद यानी 1921.15 अंकों की भारी बढ़त के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज उच्चतम 38,378.02 अंकों तक गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 5.32 फीसद यानी 569.40 अंकों की भारी बढ़त के साथ 11,274.20 पर बंद हुआ है। मार्केट बंद होते समय निफ्टी की 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी आज उच्चतम 11,381.90 अंकों तक गया है।

इन कंपनियों के शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी EICHER MOTORS (13.38 फीसद), HERO MOTOCO (12.34 फीसद), INDUSIND BANK (10.94 फीसद), BAJAJ FINANCE (10.59 फीसद) और MARUTI (10.54 फीसद) कंपनियों के शेयरों में हुई है।

इन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट

निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से कुल 6 कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट देखी गई है। इनमें ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LIMITED (-2.87फीसद), POWER GRID (-2.68 फीसद), INFOSYS LIMITED (-1.63 फीसद), TCS (-1.57 फीसद), NTPC (-1.52 फीसद) और TECH MAHINDRA (-0.48 फीसद) कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

सेक्‍टोरल सूचकांकों की यह है स्थिति

सेक्टोरल सूचकांकों में आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑटो में आई है। इसमें 9.90 फीसद की तेजी आई है। वहीं, निफ्टी बैंक में 8.31 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 7.15 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 6.94 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 4.41 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 3.88 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 8.27 फीसद, निफ्टी मेटल में 5.68 फीसद, निफ्टी मीडिया में 3.37 फीसद और निफ्टी फार्मा में 2.36 फीसद की तेजी तेजी देखी जा रही है। निफ्टी के कुल सेक्टोरल सूचकांकों में से सिर्फ एक में ही आज मंदी रही है। निफ्टी आईटी में 0.20 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.