Move to Jagran APP

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 900 अंक का उछाल, निफ्टी भी 14,700 के पार पहुंचा

सुबह 1038 बजे सेंसेक्स 910.50 अंक उछलकर 50010.49 और निफ्टी 255 अंक बढ़कर 14784.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। BSE 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स और सभी 30 प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 09:54 AM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 10:41 AM (IST)
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 900 अंक का उछाल, निफ्टी भी 14,700 के पार पहुंचा
Sensex zooms over 500 points Nifty above 14650

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।सुबह 10:38 बजे सेंसेक्स 910.50 अंक उछलकर 50,010.49 और निफ्टी 255 अंक बढ़कर 14,784.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स करीब 500 अंकों की तेजी के साथ 49,594.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि, निफ्टी भी हरे निशान पर खुला और बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। शेयर बाजारों में पिछले कारोबार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। इस वजह से सेंसेक्स 1,939 अंक टूट गया और निफ्टी भी 14,500 अंक के स्तर के नीचे आ गया।

loksabha election banner

BSE 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स है और सभी 30 प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,939.32 अंक टूटकर 49,099.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 568.20 अंक टूटकर 14,529.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

आज सेंसेक्स के शेयरों में M&M, POWERGRID, TECHM, TITAN, ONGC, ULTRACEMCO, KOTAKBANK, ASIANPAINT, BAJFINANCE, HDFC, HCLTECH और AXISBANK में बढ़त दर्ज की गई। जबकि, BHARTIARTL के शेयर में गिरावट रही।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 917.24 अंक की गिरावट के साथ 50122.07 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 267.80 अंक टूटकर 14829.60 के स्तर पर खुला था। 

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और विदेशी मुद्रा की निकासी से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 73.76 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

चालू वित्त वर्ष की अक्ट्रबर- दिसंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 0.4 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह कहा गया है। एशिया के अन्य बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है। इस बीच वैश्विक ब्रेंट कचचे तेल का भाव 0.58 प्रतिशत नीचे रहकर 65.59 डालर प्रति बैरल पर रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.