Move to Jagran APP

अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने सर्विस PMI में आई गिरावट, डिमांड ना होना बना कारण

Service PMI इससे पहले सर्विस एक्टिविटी में अगस्त 2017 में लगातार दो महीने संकुचन देखने को मिला था। यह वह समय था जब GST लागू हुआ था।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 11:31 AM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 12:36 PM (IST)
अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने सर्विस PMI में आई गिरावट, डिमांड ना होना बना कारण
अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने सर्विस PMI में आई गिरावट, डिमांड ना होना बना कारण

नई दिल्ली, रॉयटर्स। देश की सर्विस इंडस्ट्री में लगातार दूसरे महीने संकुचन देखने को मिला है। अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने सर्विस पीएमआई में गिरावट आई है। डिमांड के घटने के कारण सर्विस पीएमआई में गिरावट आई है। मंगलवार को एक निजी बिजनेस सर्वे में पता लगा है कि बिजनेस ऑप्टिमिज्म तीन साल के न्यूनतम स्तर पर है, जो कि सर्विस इंडस्ट्री के लिए काफी नुकसानदेय है।

loksabha election banner

हालांकि, Nikkei/IHS मार्केट सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स सितंबर के 48.7 की तुलना में अक्टूबर में बढ़कर 49.2 हो गई है। इंडेक्स के अनुसार, संकुचन बढ़ने से रुका है, लेकिन इंडेक्स अभी भी 50 से नीचे ही है। इससे पहले सर्विस एक्टिविटी में अगस्त 2017 में लगातार दो महीने संकुचन देखने को मिला था। यह वह समय था जब जीएसटी लागू हुआ था।

आईएचएस मार्केट के प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट Pollyanna De Lima ने एक प्रेस रिलीज में कहा, 'यह चिंताजनक है कि भारतीय सर्विस सेक्टर संकुचन से गुजर रहा है। डिमांड रुकने की वजह से बिजनेस एक्टिविटी में कमी आने के कारण ऐसा हो रहा है।'

साथ ही सर्वे में पाया गया है कि रिज़र्व बैंक द्वारा इस साल ब्याज दरों में 135 आधार अंकों की कटौती करने और सरकार द्वारा हाल में की गई सुधार घोषणाओं  के कारण बिजनेस एक्टिविटी को मामूली सहारा मिला है।

मांग के कम होने के कारण इनपुट लागत में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। यह इस साल तेजी से बढ़ी है, जिससे लाभ घट रहा है।

आईएचएस मार्केट के प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट ने कहा कि मांग इतनी कम है कि नया काम नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि हम आने वाले महीनों में सेलिंग प्राइज में डिस्काउंट देख सकते हैं। यह कंपीटिटिव प्रेशर बनने के कारण नजर आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.