Move to Jagran APP

Sensex Open Today : बाजार की धमाकेदार शुरुआत, ONGC समेत 25 शेयरों में रही तेजी

Stock Market Open Today BSE SENSEX की बुधवार को धमाकेदार शुरुआत हुई। Sensex 192 अंक चढ़कर खुला। बाजार की शुरुआत 48446.39 अंक से हुई। इसकी तरह NSE का निफ्टी 50 भी 77 अंक ऊपर 14573 पर कारोबार कर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 09:46 AM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 09:57 AM (IST)
Sensex Open Today : बाजार की धमाकेदार शुरुआत, ONGC समेत 25 शेयरों में रही तेजी
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और सोल बढ़त में रहे।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। BSE SENSEX की बुधवार को धमाकेदार शुरुआत हुई। Sensex 192 अंक चढ़कर खुला। बाजार की शुरुआत 48,446.39 अंक से हुई। इसकी तरह NSE का निफ्टी 50 भी 77 अंक ऊपर 14,573 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार के दौरान ONGC, NTPC, Indusind bank, Titan, SBIN, Axis Bank और Bharti airtel समेत 25 शेयरों में तेजी देगी गई। जबकि Maruti समेत 5 शेयरों में गिरावट का रुख है। 

loksabha election banner

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और Bse sensex 465 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। प्रमुख शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और अंतत: गिरावट में बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक covid 19 की गंभीर स्थिति और विदेशी फंडों की लगातार बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा है। 

बढ़त के साथ खुला था बाजार

30 शेयरों वाला Bse sensex शुरुआती कारोबार मे बढ़त के साथ खुला। लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में तेजी बरकरार नहीं रह पाई और यह 465.01 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,253.51 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 137.65 अंक यानी 0.94 प्रतिशत टूटकर 14,496.50 अंक पर बंद हुआ। 

इन शेयरों में नुकसान

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक 2.26 प्रतिशत की गिरावट डा. रेड्डीज में आयी। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, HDFC बैंक, एचडीएफसी लि., इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल भी नुकसान में रहे। 

यहां हुआ फायदा

दूसरी तरफ, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई और कोटक बैंक आदि लाभ में रहे। इनमें 1.86 प्रतिशत तक की तेजी आयी। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘कई अच्छी मझोली कंपनियों के कारोबारी नतीजे अच्छे नहीं रहने की वजह से शेयर बाजार नीचे आया। राज्यों के स्तर पर लॉकडाउन लगाये जाने से बाजार में चिंता दिखी और दोपहर के कारोबार में धातु और दवा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की गयी।’’ 

Covid को लेकर चिंता

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि बाजार में कोविड-19 संक्रमण के मामले को लेकर चिंता है। इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में रोजाना कोविड-संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता का कारण है। हालांकि, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई हिस्सों में नये मामलों की संख्या कम हुई है, जो राहत की बात है। 

इन बाजारों में छुट्टी

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और सोल बढ़त में रहे जबकि शंघाई और टोक्यो में छुट्टी के कारण बाजार बंद रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में बढ़त का रुख रहा। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,289.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.