फेड रिजर्व के संकेतों से नई ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स; Bajaj Finserv, L&T सहित इन शेयरों में दिख रही जबरदस्त तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में काफी अधिक तेजी देखने को मिली। BSE Sensex पर सुबह 0927 बजे Sensex पर 471.04 अंक यानी 0.80 फीसद की तेजी के साथ 59398.37 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था।