Move to Jagran APP

Closing Bell: Sensex 284 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty 10,000 अंक के पार

सेंसेक्स पर MM के शेयरों में सबसे अधिक 4.82% की तेजी देखने को मिली।

By Ankit KumarEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 04:18 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 06:11 PM (IST)
Closing Bell: Sensex 284 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty 10,000 अंक के पार
Closing Bell: Sensex 284 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty 10,000 अंक के पार

मुंबई, पीटीआइ। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच HDFC, HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank सहित विभिन्न कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते लगातार छठे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.01 अंक यानी 0.84 फीसद की बढ़त के साथ 34,109.54 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान एक समय में सेंसेक्स 34,488.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह NSE Nifty 82.45 अंक यानी 0.83 फीसद की तेजी के साथ 10,061.55 अंक पर बंद हुआ।  

loksabha election banner

(यह भी पढ़ेंः क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी ना करें ये पांच गलतियां; वरना लग सकती है बड़ी चपत)  

सेंसेक्स पर M&M के शेयरों में सबसे अधिक 4.82% की तेजी देखने को मिली। इसके बाद Kotak Bank, Bajaj Finance, Nestle India, SBI, ICICI Bank, HDFC Bank और ONGC के शेयरों में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली। 

हालांकि, NTPC, IndusInd Bank, Bharti Airtel और Maruti के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।  

(यह भी पढ़ेंः Aadhaar की 35 से अधिक सेवाएं घर बैठे कर सकते हैं हासिल, तो लॉकडाउन में सेवा केंद्र क्यों जाना)

विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी निवेशकों द्वारा निवेश बढ़ाए जाने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 7,498.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की। 

उनका कहना है कि दुनियाभर की इकोनॉमी को धीरे-धीरे खोले जाने से वैश्विक बाजारों को मजबूती मिली है।  

एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल में बाजार दो फीसद बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, यूरोप में शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के बेंचमार्क यानी ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.04 फीसद की तेजी के साथ 39.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.