Move to Jagran APP

Stock Market Close: निवेशकों के बल्ले-बल्ले, रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद हुए Sensex, Nifty

Stock Market Close Sensex पर Mahindra Mahindra के शेयर में 3.37 फीसद और Sun Pharma के शेयर में 2.53 फीसद की उछाल दर्ज की गई।

By Ankit KumarEdited By: Published: Wed, 18 Dec 2019 04:09 PM (IST)Updated: Wed, 18 Dec 2019 04:09 PM (IST)
Stock Market Close: निवेशकों के बल्ले-बल्ले, रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद हुए Sensex, Nifty
Stock Market Close: निवेशकों के बल्ले-बल्ले, रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद हुए Sensex, Nifty

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजारों में इस सप्ताह भी दिवाली मन रही है और निवेशकों को जबरदस्त फायदा हो रहा है। अमेरिका-चीन के बीच Trade Deal को लेकर सहमति बनने एवं अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच BSE Sensex और NSE Nifty बुधवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। इससे पहले दोनों प्रमुख सूचकांक कल भी रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद बंद हुए। बुधवार को दोनों सूचकांक ऊंचे स्तर के साथ खुले और ऑटो, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों के शेयरों की भारी लिवाली के चलते इनमें उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई।

loksabha election banner

रिकार्ड स्तर के साथ खुला Sensex

इससे पहले BSE Sensex कल 41,352.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स आज 41,442.75 अंक के ऊंचे स्तर के साथ ही खुला और एक समय में 41,614.77 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद यह कल के बंद के मुकाबले 206.40 अंक चढ़कर 41,558.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty की बात करें तो यह आज 12,197.00 के स्तर पर खुला और यह ऊपर में 12,237.70 के स्तर गया। हालांकि, निफ्टी कल के बंद की तुलना में 59.60 अंक की सुधार के साथ 12,224.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पर यह रहा कंपनियों का हाल

Sensex पर Mahindra & Mahindra के शेयर में 3.37 फीसद और Sun Pharma के शेयर में 2.53 फीसद की उछाल दर्ज की गई। वहीं Asian Paint, ITC, HDFC Bank, HCL Tech, Tech Mahindra, Tata Steel सहित 20 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए। हालांकि, Tata Motors Share में 3.05% की सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर, SBI, Yes Bank, NTPC, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, BAJAJ Finance और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। 

निफ्टी पर इन कंपनियों को बढ़त

NSE Nifty पर भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सर्वाधिक 3.59 फीसद की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा SUN Pharma के शेयर में 2.51 फीसद, जेएसडब्ल्यूस्टील के शेयर में 2.07 फीसद, एशियन पेंट्स के शेयर में 1.98 फीसद और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.70 फीसद चढ़कर बंद हुए। निफ्टी पर 33 कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं, Nifty पर 17 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स के शेयर 2.89 फीसद टूट गए। इसके अलावा GAIL के शेयर में 2.09 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा यस बैंक और एसबीआई के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.