Move to Jagran APP

SBI at Your Doorstep: एसबीआई किन ग्राहकों को घर जाकर देता है फ्री बैंकिंग सर्विस? यहां जानें पूरी डिटेल्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कई ग्राहकों को घर-घर जाकर फ्री बैंकिंग सर्विस देता है। लोनदाता बैंक ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि अलग-अलग ग्राहकों के लिए एसबीआई तीन मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। आइए इस सर्विस के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 12:49 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 12:49 PM (IST)
SBI at Your Doorstep: एसबीआई किन ग्राहकों को घर जाकर देता है फ्री बैंकिंग सर्विस? यहां जानें पूरी डिटेल्स
SBI at your doorstep: SBI Door Step Banking free Services For differently abled customers

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा कोविड-19 महामारी के शुरुआती दौर में शुरू की गई थी। वरिष्ठ नागरिक, विकलांग, पुरानी बीमारी, दृष्टिबाधित, केवाईसी पंजीकरण वाले खाताधारक, सिंगल और ज्वॉइंट एकाउंट होल्डर और होम ब्रांच के 5 किमी. के दायरे में रहने वाले ग्राहक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग ग्राहकों के लिए एसबीआई तीन मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। लोनदाता ने एक ट्वीट के माध्यम से सूचित किया।

loksabha election banner

एसबीआई आपके दरवाजे पर

एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा कि अलग-अलग ग्राहकों के लिए एसबीआई एक महीने में 3 बार मुफ्त डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, तो आइए जानते हैं।

योनो ऐप का उपयोग कर ग्राहक कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ?

  • सबसे पहले आप एसबीआई योनो ऐप खोलें।
  • इसके बाद सर्विस अनुरोध मेनू पर जाएं।
  • अब यहां सेलेक्ट डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस पर क्लिक करें।
  • चेक पिकअप, कैश पिकअप और अन्य अनुरोधों के लिए अनुरोध करें।

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए पंजीकरण कैसे करें?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग के लिए टोल नंबर 18001037188 या 18001213721 पर पंजीकरण करना होगा।

निम्नलिखित डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं हैं उपलब्ध

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के तहत कई सेवाएं दे रहा है। बैंक द्वारा तीन प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं, जिनमें पिक-अप सेवाएं, वितरण सेवाएं और अन्य सेवाएं शामिल हैं। नीचे देखें...

  • नकद पिकअप।
  • नकद वितरण।
  • चेक पिकअप।
  • चेक मांग पर्ची पिकअप।
  • फॉर्म 15H पिकअप।
  • ड्राफ्ट की डिलिवरी।
  • सावधि जमा एडवाइस की डिलिवरी/ सावधि जमा सलाह की डिलिवरी।
  • जीवन प्रमाण पत्र पिकअप।
  • केवाईसी दस्तावेज पिकअप।
  • होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना।

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग की मुख्य विशेषताएं

  • डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के लिए अनुरोध केवल होम ब्रांच में ही किया जाना चाहिए।
  • नकद निकासी और नकद जमा की राशि 20,000/- प्रति लेनदेन प्रति दिन तक सीमित है।
  • गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति विजिट सेवा शुल्क 60 रुपये / +GST और वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये +GST है।
  • पासबुक के साथ चेक/ विड्रॉल फॉर्म का उपयोग करके निकासी की अनुमति दी जाएगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.