Move to Jagran APP

संधार टेक्नोलॉजीज का 500 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए बड़ी बातें

संधार टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 मार्च तक के लिए खुला है

By Surbhi JainEdited By: Published: Mon, 19 Mar 2018 12:38 PM (IST)Updated: Mon, 19 Mar 2018 12:48 PM (IST)
संधार टेक्नोलॉजीज का 500 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए बड़ी बातें
संधार टेक्नोलॉजीज का 500 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए बड़ी बातें

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गाड़ियों के उपकरण बनाने वाली कंपनी संधार टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। शेयर बाजार में लिस्ट होकर संधार टेक्नोलॉजीज की 512 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके लिए कुल 64 लाख इक्विटी शेयर्स की बिक्री की जाएगी। आईपीओ का प्राइज बैंड 327 रुपये से 332 रुपये के बीच रखा गया है। अगर 332 रुपये पर संधार के सभी शेयर्स को खरीदने का आवेदन मिल जाता है तो यह करीब 512 करोड़ रुपये की रकम जुटाने में कामयाब होगा।

loksabha election banner

इश्यू से जुड़ी खास जानकारी

संधार टेक्नोलॉजीज कुल 64 लाख शेयर बिक्री के लिए पेश करेगा। संधार टेक्नोलॉजीज ने 15 एंकर इन्वेस्टर्स से 154 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर इनंवेस्टर्स में डीएसी ब्लैकरॉक्स एमएफस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट इंडिया, आदित्य बिड़ला एमएफ, नोमुरा, एसबीआई एमएफ, रिलायंस एमएफ, एलएंडटी एमएफ आदि शामिल हैं।

आइपीओ में शेयर 45 के गुणांक में होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि 45, 90, 135, 180 जैसी गिनती में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकेगा। निवेशक इस आईपीओ में 21 मार्च तक निवेश कर सकते हैं।

संधार टेक्नोलॉजीज के बारे में

संधार टेक्नोलॉजीज गाड़ियों के लिए उपकरण सप्लाई करती है। इसका मुख्य फोकस सुरक्षा और सिक्योरिटी सिस्टम जैसे लॉक असेंब्लीज, मिरर असेंब्लीज और ऑफ हाईवे व्हीकल्स पर है। कंपनी की भारत में 21 प्रोडक्ट कैटेगरी और 31 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। कंपनी के ग्राहकों में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, रॉयल एनफील्ड, सुजुकी और टाटा मोटर्स शामिल हैं। वहीं, कंपनी के पास कैटरपिलर, जेसीबी, टीएएफई, वॉल्वो, बॉश और सीटीएस जैसे बड़े ग्राहक भी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.