Move to Jagran APP

रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल को खरीदा, 3,497 करोड़ रुपये करगी निवेश

इस निवेश समझौते के बारे में आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल पहली पीढ़ी के उद्यमी वीएसएस मणि के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित है जिन्होंने अपने व्यापारिक कौशल और दृढ़ता के बल पर मजबूत व्यवसाय खड़ा किया है।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 10:05 PM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 10:05 PM (IST)
रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल को खरीदा, 3,497 करोड़ रुपये करगी निवेश
Reliance Retail acquires 66.95 percent stake in Just Dial for rs 3497 crore

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शाखा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने जस्ट डायल लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की है। कंपनी जस्ट डायल में फिलहाल 40.95 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 3,497 करोड़ रुपये निवेश करेगी। बाद में इसकी 26 फीसद हिस्सेदारी ओपन आफर के जरिये खरीदी जाएगी।

loksabha election banner

वीएसएस मणि जस्ट डायल के एमडी व सीईओ बने रहेंगे। आरआरवीएल से हासिल राशि से जस्ट डायल के विकास और विस्तार का काम तेज होगा। दूसरी तरफ, जस्ट डायल का विशाल डाटा बेस आरआरवीएल के खुदरा कारोबार में काम आएगा। इस वर्ष 31 मार्च तक जस्ट डायल के डाटाबेस में 3.04 करोड़ लिस्टिंग थी। उस तिथि के हिसाब से 12.91 करोड़ यूजर्स जस्ट डायल प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे थे।

इस निवेश समझौते के बारे में आरआरवीएल की निदेशक, ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल पहली पीढ़ी के उद्यमी वीएसएस मणि के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित है, जिन्होंने अपने व्यापारिक कौशल और दृढ़ता के बल पर मजबूत व्यवसाय खड़ा किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.