Move to Jagran APP

रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में 15% तक का जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है वजह

संकटों से घिरे रियल एस्टेट सेक्टर ने दिसंबर तक के लिए स्टांप ड्यूटी में कमी के फैसले का स्वागत किया है। (PC Pixabay)

By Ankit KumarEdited By: Published: Thu, 27 Aug 2020 01:12 PM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2020 01:16 PM (IST)
रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में 15% तक का जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है वजह
रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में 15% तक का जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली, पीटीआइ। रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों के शेयरों की गुरुवार को भारी मांग देखने को मिल रही है। रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक में 15 फीसद तक का उछाल देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी को घटाकर दो फीसद किए जाने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर कंपनियों के स्टॉक में यह जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र की सरकार ने स्टांप ड्यूटी में दिसंबर तक के लिए यह कमी की है। राज्य सरकार ने कहा कि इस कदम से मांग सृजन में मदद मिलेगी और संबंधित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। 

loksabha election banner

BSE पर गुरुवार को Sunteck Realty के शेयरों में 14.61 फीसद, Prestige Estates Projects के स्टॉक में 10.23 फीसद, Godrej Properties के स्टॉक में 9.99 फीसद, DLF के शेयरों में 9.52 फीसद, Indiabulls Real Estate के स्टॉक में 6.37 फीसद, Oberoi Realty के स्टॉक में 8.28 फीसद, Sobha Limited के स्टॉक में 4.12 फीसद और Mahindra Lifespace Developers के शेयरों में 4.10 फीसद का उछाल देखने को मिल रहा है। 

संकटों से घिरे रियल एस्टेट सेक्टर ने दिसंबर तक के लिए स्टांप ड्यूटी को कम करके दो फीसद पर करने के फैसले का स्वागत किया है।  

(यह भी पढ़ेंः LPG Gas Cylinder Cashback Offer: गैस सिलेंडर मिलेगा 50 रुपये सस्ता, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग)  

राज्य सरकार संपत्ति की खरीद पर लेनदेन शुल्क के रूप में स्टांप ड्यूटी लेती है। किसी भी राज्य की आमदनी में स्टांप ड्यूटी से हुई आय की हिस्सेदारी बहुत बड़ी होती है।  

रियल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई (CREDAI) के नेशनल चेयरमैन जे शाह ने कहा, ''क्रेडाई राज्य सरकारों से लॉकडाउन की शुरुआत से ही स्टांप ड्यूटी में कमी की मांग करती रही है। इस कदम से ग्राहकों को फायदा होगा और मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही संकटग्रस्त उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही साथ रोजगार को सृजन भी होगा।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.