सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने कहा 10 रुपये के सभी सिक्के वैध, नहीं करेगा कोई स्वीकर करने से मना

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jan 2018 12:29 PM (IST)

    आरबीआई ने 10 रुपये के सिक्कों के विभिन्न डिजाइन की वैधता और मान्यता को स्पष्ट किया है

    Hero Image
    RBI ने कहा 10 रुपये के सभी सिक्के वैध, नहीं करेगा कोई स्वीकर करने से मना

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। 10 रुपये के सिक्कों के सभी 14 डिजाइन लेनदेन के लिए वैध और मान्य रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यह बयान उस समय सामने आया है जब कुछ व्यापारियों की ओर से इन सिक्कों को स्वीकार नहीं किए जाने का चलन तेजी पकड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई ने सिक्कों के विभिन्न डिजाइन की वैधता और मान्यता को दोहराते हुए कहा, “यह बात भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आई है कि कुछ जगहों पर व्यापारी और लोगों की ओर से इसकी असलियत पर संदेह के चलते इसे अस्वीकार करने के मामले सामने आ रहे थे।”

    अपने बयान में केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि वह बाजार में उन्हीं सिक्कों को डालता है जो सरकारी टकसालों में बनते हैं। साथ ही यह भी कहा कि इन सिक्कों में विशिष्ट फीचर्स होते हैं जो आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मान्यताओं को दर्शाते हैं। इन्हें समय समय पर पेश किया जाता है।

    अबतक भारतीय रिजर्व बैंक 10 रुपये के सिक्कों के 14 डिजाइन जारी कर चुका है। यह सभी वैध तथा मान्य हैं। इन्हें वित्तीय लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाता है। साथ ही केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों व शाखाओं से वित्तीय लेनदेन और एक्सचेंज के लिए इन्हें स्वीकार करने के लिए कहा है।

    आरबीआई जल्द जारी करेगा 10 रुपए का नया नोट, कुछ ऐसा दिखेगा
    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 10 रुपए का नया नोट जारी करेगा। हालांकि बाजार में पहले से मौजूद 10 रुपए के सभी पुराने नोट कानूनी रूप से मान्य होंगे। महात्मा गांधी सीरीज वाले ये नए नोट चॉकलेट ब्राउन कलर के होंगे। नए नोट में कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी होगी। इस मामले के जानकार एक सूत्र के मुताबिक शीर्ष बैंकर (आरबीआई) इस नए नोट के अब तक एक बिलियन पीस (100 करोड़ नोट) की छपाई कर चुका है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें