Move to Jagran APP

MSME और NBFC के प्रतिनिधियों से अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे आरबीआई गवर्नर

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास एमएसएमई और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के प्रतिनिधियों से अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे

By Praveen DwivediEdited By: Published: Wed, 02 Jan 2019 04:49 PM (IST)Updated: Thu, 03 Jan 2019 09:10 AM (IST)
MSME और NBFC के प्रतिनिधियों से अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे आरबीआई गवर्नर
MSME और NBFC के प्रतिनिधियों से अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे आरबीआई गवर्नर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को जानकारी दी है कि वो अगले हफ्ते एमएसएमई और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

loksabha election banner

आरबीआइ की ओर से एमएसएमई सेक्टर के लोन को एक बार पुर्नगठन किए जाने का तोहफा दिए जाने के बाद दास ने ट्वीट किया, "अगले सप्ताह हम MSME सेक्टर और NBFC के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।" 

आरबीआइ के बोर्ड ने 19 नवंबर की अहम बैठक में सुझाव दिया था कि आरबीआइ 25 करोड़ रुपये तक के दबावग्रस्त लेकिन स्टैंडर्ड असेट्स के पुनर्गठन के लिए अपनी योजना पर दोबारा विचार करे। लेकिन यह कदम इस तरह उठाया जाए कि वित्तीय स्थिरता बरकरार रहे।

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में तरलता की समस्या देश के सबसे बड़े एनबीएफसी में से एक आईएलएंडएफएस के एक के बाद एक लोन डिफाल्ट की सीरीज के बाद पैदा हुई। सरकार ने IL&FS के बोर्ड को अपने अधीन लेकर कर्ज में डूबी इस कंपनी की कई संपत्तियों का मुद्रीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि एमएसएमई के कर्जो के पुनर्गठन का मुद्दा सरकार और आरबीआइ के बीच काफी गरम रहा था। वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने 19 नवंबर की आरबीआइ बोर्ड की बैठक में एमएसएसई सेक्टर में नकदी किल्लत पर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया था। सरकार ने इस सेक्टर को मदद पहुंचाने के लिए कई सुझाव दिए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.