Move to Jagran APP

PM Kisan में 50 लाख नए लोगों को भी मिलेंगे 2000-2000 रुपये, ऐसे कर सकते हैं अपना अकाउंट चेक

PM Kisan Samman nidhi Yojana के तहत 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 19000 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत भी करेंगे। PM Kisan Samman nidhi Yojana के तहत किसान परिवार को हर साल मोदी सरकार 6000 रुपये देती है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 08:07 AM (IST)Updated: Fri, 14 May 2021 10:21 AM (IST)
PM Kisan में 50 लाख नए लोगों को भी मिलेंगे 2000-2000 रुपये, ऐसे कर सकते हैं अपना अकाउंट चेक
PM Modi 14 मई को सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। PM Kisan Samman nidhi Yojana के तहत 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत भी करेंगे। PM Kisan Samman nidhi Yojana के तहत किसान परिवार को हर साल मोदी सरकार 6000 रुपये देती है। उनका प्रोग्राम pmindiawebcast.nic.in पर देखा जा सकता है। एग्रीकल्‍चर मिनिस्‍ट्री के मुताबिक PM Kisan की 8वीं किस्‍त (PM Kisan 8th installment) की तारीख तय है। PM Modi 14 मई को सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे। इसके बाद PM Kisan Yojana की अगली किस्‍त जारी करेंगे।

loksabha election banner

बता दें कि पिछली बार 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। इस बार 50 लाख किसान ऐसे हैं, जिन्‍हें यह सौगात मिलेगी।

राज्य सरकारों ने Rft (Request For Transfer) Sign कर दिया है और केंद्र सरकार Fto (Fund Transfer Order) जनरेट कर चुकी है। किसानों के खाते में Rft Signed by State For 8th Installment  स्‍टेट्स लिखा आ रहा है। PMkisan.gov.in पर आप अपने खाते में Login कर डिटेल चेक कर सकते हैं।

Kisan ऐसे चेक करें अपना नाम

PMkisan.gov.in पर लॉग इन कीजिए।

'Farmers Corner' मिलेगा।

'Farmers Corner' में 'Beneficiary List' का ऑप्‍शन मिलेगा।

'Beneficiary List' के विकल्प पर Click कीजिए।

इस पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक को ड्रॉप डाउन लिस्ट में से चुनिए। गांव चुनिए।

अब 'Get Report' पर Click कीजिए। अब इस योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी। 

यह लिस्ट अल्फाबेटिक्‍ल ऑर्डर में होती है। यह लिस्ट कई पेज की होती है। इसमें नीचे से पेज बदलकर आप अपना नाम देख सकते हैं।

क्‍या है PM Kisan Yojana

मोदी सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए साल में 6000 रुपये की मदद के लिए योजना बनाई है। किसानों को यह मदद 2000 रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है। DBT के तहत यह रकम सीधे खाते में ट्रांसफर होती है। PM Kisan के तहत 2000 रुपये की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी हो जाती है. इसका अपडेट PM Kisan वेबसाइट पर दिया गया है।

दिसंबर में आई थी किस्‍त

pmkisan.gov.in पर दिए आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। किसान 155261 / 011-24300606, 011-23381092 हेल्‍प लाइन नंबर पर ताजा अपडेट ले सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.