Move to Jagran APP

PM Kisan का पैसा इस वजह से भी अटक जाता है कई बार, जानना है जरूरी

PM Kisan की 8वीं किस्‍त आ चुकी है। लेकिन कई किसान खाते में 2000 रुपए क्रेडिट न होने से परेशान हैं। इसका बड़ा कारण बैंक खाते में अपडेशन से जुड़ा हो सकता है। इनमें सबसे जरूरी है बैंक खाते से Aadhaar नंबर का लिंक होना।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 10:24 AM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 07:11 AM (IST)
PM Kisan का पैसा इस वजह से भी अटक जाता है कई बार, जानना है जरूरी
Aadhaar अपडेट नहीं होगा तो किस्‍त क्रेडिट नहीं हो पाएगी। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। PM Kisan की 8वीं किस्‍त आ चुकी है। लेकिन कई किसान खाते में 2000 रुपए क्रेडिट न होने से परेशान हैं। इसका बड़ा कारण बैंक खाते में अपडेशन से जुड़ा हो सकता है। इनमें सबसे जरूरी है बैंक खाते से Aadhaar नंबर का लिंक होना। अगर ऐसा नहीं होगा तो किस्‍त क्रेडिट नहीं हो पाएगी। इसलिए बैंक से इस बात की तस्‍दीक कर लेनी चाहिए कि Aadhaar बैंक खाते से सही ढंग से जुड़ा है या नहीं। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि Kisan के बैंक खाते में पैसा डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर से आता है। बैंक खाते से Aadhaar कार्ड लिंक होना चाहिए। कुछ राज्‍यों में इससे छूट है।

loksabha election banner

दो हेक्टेयर तक खेत वाले किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। योजना के तहत 6,000 रुपये छोटे किसानों के खातों में तीन किस्तों में डाले जाते हैं। इस स्‍कीम का फायदा रिटायर सरकारी कर्मचारियों, मौजूदा और पूर्व सांसदों, विधायकों/मंत्रियों को नहीं मिलेगा। उनके अलावा डॉक्‍टर, इंजीनियर, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वास्तुकारों और उनके परिवार के लोग भी पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के पात्र नहीं हो सकते।

इन लोगों को स्‍कीम का फायदा नहीं

यही नहीं 10,000 रुपये या इससे ज्यादा पेंशन पाने वाले पेंशनर भी PM Kisan का फायदा नहीं ले सकते। आयकर देने वाले परिवारों मसलन छोटे किसानों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। संस्थागत भूमि मालिकों को भी PM Kisan List में शामिल नहीं किया गया है। 

KYC में ढील

अच्‍छी बात यह है कि Covid 19 के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खाताधारकों के लिए KYC कराने में थोड़ी ढील दी है। इस साल उन्‍हें KYC updation के लिए पर्याप्‍त समय दिया जाएगा। साथ ही रिजर्व बैंक video Kyc को बढ़ावा देगा ताकि कस्‍टमर घर बैठे ही अपना ब्‍योरा अपडेट कर सके।

KYC 3 तरह से

RBI के मुताबिक KYC प्रक्रिया को 3 तरीकों में बांटा गया है। Customer Convenience बढ़ाने के लिए RBI कई और उपाय लाया है। इनमें KYC शामिल है। RBI के मुताबिक Video Based customer identification process को इसीलिए डेवलप किया गया है ताकि कस्‍टमर आसानी से अपना KYC अपडेट करा सकें। यह पहला प्रोसेस है। इनमें प्रॉपराइटर फर्म्स, ऑथराइज्‍ड सिग्‍नेचरी और दूसरे कस्‍टमर को अपना KYC अपडेट कराने का मौका मिलेगा। इन लोगों को यह सुविधा इसलिए दी गई है क्‍योंकि इन्‍हें KYC अपडेट कराना अनिवार्य है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.