गोल्ड के मुकाबले कम हुई प्लैटिनम की कीमत, मांग बढ़ी
फरवरी और मार्च के दौरान प्लैटिनम से तैयार गहनों की मांग 40-50 प्रतिशत बढ़ी है।

कोलकाता। प्लैटिनम की कीमत गोल्ड के मुकाबले कम हो जाने की वजह से प्लैटिनम से तैयार गहनों की मांग तेजी से बढ़ी है। प्लैटिनम ज्वेलरी रिटेलरों के मुताबिक फरवरी और मार्च के दौरान ऐसे गहनों की मांग 40-50 प्रतिशत बढ़ गई और शादी-विवाह के आगामी सीजन में यह ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। घरेलू बाजार में फिलहाल प्लैटिनम की कीमत करीब 26,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है। दूसरी तरफ गोल्ड 26,600 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्लैटिनम 1,150 डॉलर प्रति औंस है, जबकि गोल्ड 1,183 डॉलर प्रति औंस।
ऐसे में आम तौर पर गोल्ड खरीदने वाले ग्राहकों को प्लैटिनम के गहने इस्तेमाल करने का आकर्षक विकल्प मिल गया है। मांग बढ़ने के कारण - प्लैटिनम गिल्ड इंडिया ने एवारा ब्रांड के तहत वेडिंग कलेक्शन लॉन्च किया है, जिसकी बदौलत शहरी इलाकों के युवाओं को ज्यादा विकल्प मिले हैं।
कीमतें कम होने के कारण वैसे लोग भी प्लैटिनम के गहने खरीदने के लिए उत्साहित हुए हैं, जो अब तक केवल गोल्ड से तैयार गहने इस्तेमाल करते आए हैं। दूसरी तरफ इसकी कीमत गोल्ड से कम हो गई है, जबकि पहले प्लैटिनम गोल्ड के मुकाबले महंगी धातु थी।
रिटेलरों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान समग्र तौर पर प्लैटिनम की मांग 20-25 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। कारण यह है कि दाम घटने के कारण मध्य वर्ग में भी प्लैटिनम की लोकप्रियता बढ़ने लगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।