नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कच्चे तेल की कीमत में तेजी जारी है। ताजा अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक, यह 88 डॉलर का पार पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड का भाव 88.22 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का दाम 81.75 डॉलर के आसपास चल रहा है।

तेल कंपनियों की ओर से भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल के कीमतें जस के तस बनी हुई हैं। यह लगातार आठवां महीना है, जब राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल- डीजल के दामों में बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए थे। उस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल छह रुपये प्रति लीटर घटाए थे।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

जयपुर-लखनऊ समेत इन शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

  • जयपुर में पेट्रोल 108.44 रुपये और डीजल में 93.68 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल में 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप एसएमएस कर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको 92249 92249 पर एसएमएस भेजना होगा।

ये भी पढ़ें-

EPFO: वेबसाइट पर लॉग इन किए बिना भी चुटकियों में चेक कर सकेंगे अपना ईपीएफ बैलेंस, जानें पूरा तरीका

भारत में व्यापार के लिए माहौल अच्छा, Apple जैसी कंपनियां बढ़ा रही निवेश, CII के कार्यक्रम में बोले पीयूष गोयल

 

Edited By: Abhinav Shalya