नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price कच्चे तेल की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है और यह एक फिर 80 डॉलर के पार निकल गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 डॉलर या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 81.57 डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि डब्लूटीआई क्रूड 0.59 डॉलर या 0.80 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा है।

कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव का असर भारत में पिछले कुछ महीनों से देखने को नहीं मिल रहा है और पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर बने हुआ है। मंगलवार को भी तेल कंपनियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में ढुलाई लागत और अन्य कारणों के चलते मामूली अंतर देखने को मिला है।

दिल्ली में पेट्रोल 96. 72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

जयपुर-पटना में समेत अन्य शहरों में बदले दाम

  • जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.65 रुपये और डीजल 94.42 रुपये प्रति लीटर
  • तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 108.00 रुपये और डीजल 96.79 रुपये प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.60 रुपये और डीजल 95.15 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप भी केवल एक क्लिक पर अपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, RSP कोड लिखकर मोबाइल 92249 92249 पर डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा। इसके कुछ देर बाद आपको पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें-

गिरवी शेयरों को मैच्योरिटी से पहले छुड़ाएगा Adani Group, एक अरब डॉलर से अधिक की प्री पेमेंट का किया ऐलान

E20 Fuel: पीएम मोदी ने लॉन्च किया इथेनॉल फ्यूल, जानें पेट्रोल और डीजल के मुकाबले कैसे होगा फायदेमंद

 

Edited By: Abhinav Shalya