Move to Jagran APP

UIDAI ने आसान की पेंशनर्स की सबसे बड़ी मुश्किल, घर बैठे ही बन जाएगी Pension

Life Certificate news ओमिक्रोन वायरस के प्रसार के बीच पेंशनर्स की Life Certificate (जीवन प्रमाणपत्र) जमा करने की बड़ी मुश्किल UIDAI ने सॉल्‍व कर दी है। UIDAI ने पेंशनर्स के लिए FACE AUTHENTICATION सर्विस लॉन्‍च कर दी है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Sat, 11 Dec 2021 02:08 PM (IST)Updated: Sun, 12 Dec 2021 08:24 AM (IST)
UIDAI ने आसान की पेंशनर्स की सबसे बड़ी मुश्किल, घर बैठे ही बन जाएगी Pension
इसके लिए बाकायदा एक मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया गया है। इसक नाम है AadhaarFaceRd App।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। ओमिक्रोन वायरस के प्रसार के बीच पेंशनर्स की Life Certificate (जीवन प्रमाणपत्र) जमा करने की बड़ी मुश्किल UIDAI ने सॉल्‍व कर दी है। UIDAI ने पेंशनर्स के लिए FACE AUTHENTICATION सर्विस लॉन्‍च कर दी है। इसके जरिए कोई भी पेंशनर घर बैठकर अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकता है। इसके लिए बाकायदा एक मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया गया है। इसक नाम है AadhaarFaceRd App।

loksabha election banner

बता दें कि मोदी सरकार ने यह कदम ईज ऑफ सब्मिटिंग लाइफ सर्टिफिकेट अभियान के तहत उठाया है। इससे अब पेंशनर को बैंक या ट्रेजरी के चक्‍कर काटने की असुविधा नहीं झेलनी होगी।

स्‍टेप बाई स्‍टेप समझिए कैसे होगा फेस स्‍कैन

AadhaarFaceRd App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

आरडी सर्विस इंस्टाल होने के बाद यह सेटिंग में दिखाई देगी।

जीवन प्रमाण फेस एप्लीकेशन को https://jeevanpramaan.gov.in/package/download से डाउनलोड करें

एंड्रॉइड फेस ऐप के लिए क्लाइंट इंस्टॉलेशन डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।

आवश्यक जानकारी प्रदान करें -> मेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा -> लिंक पर क्लिक करें -> फइल डाउनलोड फोल्‍डर में डाउनलोड हो जाती है।

ऐप इंस्टॉल करने के लिए फाइल पर क्लिक करें

ऐप खोलें -> आवश्यक अनुमति दें-> इससे ऑपरेटर प्रमाणीकरण के लिए एक स्क्रीन खुलेगी-> आवश्यक जानकारी दें-> सबमिट करें-> ओटीपी दर्ज करें-> ऑपरेटर का चेहरा स्कैन होगा-> सही होने पर, पॉप-अप दिखाई देगा "क्लाइंट पंजीकरण सफल"।

ध्यान दें

1. ऑपरेटर प्रमाणीकरण एक बार की प्रक्रिया है।

2. पेंशनभोगी ऑपरेटर भी हो सकता है।

3. ऑपरेटर प्रमाणीकरण के बाद, पेंशनभोगी प्रमाणीकरण के लिए एक स्क्रीन खुलेगी।

4. एक ऑपरेटर कई पेंशनभोगियों का डीएलसी जनरेट कर सकता है।

पेंशनभोगी प्रमाणीकरण

- जरूरी ब्‍योरा भरें-> सबमिट करें-> ओटीपी दर्ज करें-> फिर सबमिट करें

स्क्रीन पर दिखाए गए ढंग के अनुसार सभी विवरण सही सही भरें, दोनों चेकबॉक्स पर क्लिक करें और सबमिट करें।

(नोट:- गलत जानकारी के कारण पेंशन वितरण कार्यालय में डीएलसी का अपडेशन नहीं हो सकता है)

चेकबॉक्स पर क्लिक करें और लाइव फोटोग्राफ के लिए स्कैन करें।

इस पॉप-अप विंडो में स्कैन प्रक्रिया जारी रखने के लिए "हां" चुनें।

चेकबॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।

फेस ऑथेंटिकेशन करते समय अपना चेहरा सीधा रखें और स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें।

फेस स्कैनिंग के बाद मोबाइल स्क्रीन पर प्रमाण आईडी और पीपीओ नंबर के साथ डीएलसी सबमिशन दिखाई देता है।

अगर कोई क्‍वेरी हो तो dic.doppw@gov.in पर मेल करे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.