SEBI ने दी Paytm को IPO लॉन्च करने के लिए अपनी मंजूरी, इस दिन हो सकता है लॉन्च

बाजार नियामक संस्था सेबी ने Paytm को 16600 करोड़ रुपये के IPO को लॉन्च करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। अगर Paytm का यह IPO सफल होता है तो यह अब तक का इस तरह का सबसे बड़ा IPO होगा।