Move to Jagran APP

Aadhaar Card के माध्यम से चंद मिनटों में बनवा सकते हैं Pan Card, यह है प्रॉसेस

ऑनलाइन तत्काल पैन कार्ड बनवाने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क है। आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। आपको e-PAN के लिए आवेदन करने के लिए केवल 12 अंक का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 01:22 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 08:09 AM (IST)
Aadhaar Card के माध्यम से चंद मिनटों में बनवा सकते हैं Pan Card, यह है प्रॉसेस
प्रतीकात्मक तस्वीर ( P C : ANI )

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पचास हजार से अधिक राशि के लेन-देन के लिए पैन कार्ड आवश्यक है। ऐसे कई वित्तीय कार्य हैं, जिनमें पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। बहुत बार लोग आलस में पैन कार्ड नहीं बनवाते हैं और जब अचानक पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है, तो परेशान हो जाते हैं। आप चंद मिनटों में ऑनलाइन अपना ई-पैन कार्ड बनवा सकते हैं। आप केवल आधार नंबर के जरिए अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

loksabha election banner

ऑनलाइन तत्काल पैन कार्ड बनवाने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क है। आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। आपको e-PAN के लिए आवेदन करने के लिए केवल 12 अंक का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी।

इस तरह बनवाएं पैन कार्ड

स्टेप 1. आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं।

स्टेप 2. अब होम पेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर 'Instant PAN through Aadhaar' पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद 'Get New PAN' के लिंक पर क्लिक करिए। यह आपको इंस्टेंट पैन रिक्वेस्ट वेबपेज पर ले जाएगा।

स्टेप 4. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर कंफर्म करिए।

स्टेप 5. अब  ‘Generate Aadhar OTP’ पर क्लिक करिए। आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

स्टेप 6. टेक्स्ट बॉक्स में ओटीपी प्रविष्ट करके ‘Validate Aadhaar OTP' पर क्लिक करें। इसके बाद  'Continue' बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आप पैन रिक्वेस्ट सबमिशन पेज पर रि-डायरेक्ट हो जाएंगे, यहां आपको अपनी आधार डिटेल की पुष्टि करनी होगी और नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा।

स्टेप 8. इसके बाद ‘Submit PAN Request’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9. अब इसके बाद एक एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा। आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को नोट कर लीजिए।

इस तरह करें डाउनलोड

आपको फिर से आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट के होमपेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर 'Instant PAN through Aadhaar' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप यहां 'चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन' बटन पर क्लिक करें। यहां आप आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.