Move to Jagran APP

अब दुकानदार अपने स्मार्टफोन का कर पाएंगे कार्ड मशीन की तरह उपयोग, Paytm ने लॉन्च किया Smart POS

पेटीएम के स्मार्ट पीओएस एप द्वारा एक पीओएस मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स लिए जा सकेंगे। पेटीएम फॉर बिजनेस एप द्वारा सपोर्टेड समार्ट पीओएस के जरिए दुकानदार कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स लेना शुरू कर सकेंगे। ये पेमेंट निकट क्षेत्र संचार (NFC) के माध्यम से होंगे।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 04:05 PM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 08:45 AM (IST)
अब दुकानदार अपने स्मार्टफोन का कर पाएंगे कार्ड मशीन की तरह उपयोग, Paytm ने लॉन्च किया Smart POS
make your phone your own Card Machine

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डिजिटल पेमेंट्स सेवा देने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) ने मंगलवार को व्यापारियों की सुविधा के लिए दो नए आईओटी (Internet of Things) बेस्ड पेमेंट डिवाइस लॉन्च किये हैं। इससे कारोबारी अब एंड्रॉयड फोन के जरिए ही कार्ड पेमेंट्स ले सकते हैं। इसमें पेटीएम के स्मार्ट पीओएस एप (Smart POS App) द्वारा एक पीओएस मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स लिए जा सकेंगे। पेटीएम फॉर बिजनेस एप (Paytm for Business App) द्वारा सपोर्टेड स्मार्ट पीओएस के जरिए दुकानदार कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स लेना शुरू कर सकेंगे। ये पेमेंट निकट क्षेत्र संचार (NFC) के माध्यम से होंगे।

loksabha election banner

पेटीएम ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पेटीएम ने ट्वीट में कहा कि वे पेटीएम स्मार्ट पीओएस ला रहे हैं। इससे ग्राहक अपने फोन को अपनी कार्ड मशीन बना सकता है। इस तरह पेटीएम स्मार्ट पीओएस के जरिए ग्राहक अपने स्मार्टफोन का उपयोग एक कार्ड मशीन के रूप में कर सकते हैं।

पेटीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह 5 करोड़ व्यापारियों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में लाने के मिशन पर है और अगले कुछ वर्षों में 50 लाख आईओटी डिवाइसेज से कारोबारों को लैस करने की दिशा में काम कर रहा है। पेटीएम ने स्मार्ट पीओएस कार्ड पेमेंट्स की सुविधा के लिए वीजा और मास्टरकार्ड जैसे वित्तीय सेवा संस्थानों के साथ साझेदारी की है।

इस तरह करेगा काम

व्यापारी को पेटीएम फॉर बिजनेस एप पर साइन-अप करना होगा। इसके बाद उन्हें अपने एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल फोन पर पेटीएम स्मार्ट पीओएस ‘Paytm Smart PoS’ एप डाउनलोड करना होगा। यह डाउनलोड हो जाने के बाद व्यापारी अपने स्मार्टफोन्स के पीछे की तरफ कार्ड टैप कर अपने ग्राहकों से भुगतान ले सकता है। इससे पेमेंट सफलतापूर्वक दूसरे क्यूआर पेमेंट्स के साथ व्यापारी के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। कपंनी ने बताया है कि पेटीएम फॉर बिजनेस एप 1 करोड़ से अधिक कारोबारों द्वारा उपयोग लिया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.