Move to Jagran APP

IPO ही नहीं, म्‍युचुअल फंड के NFO भी हो रहे हैं हिट, इन्वेस्को ने जुटाए 602 करोड़ रुपये

हाल के समय में जिस तरह से IPO हिट हो रहे हैं उसी तरह से म्‍युचुअल फंड के NFO भी हिट हो रहे हैं। पिछले हफ्ते बंद हुए इन्वेस्को म्‍युचुअल फंड ने एनएफओ से 602 करोड़ रुपये जुटाया है। इसने इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड लांच किया था।

By Manish MishraEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 03:30 PM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2020 08:31 AM (IST)
IPO ही नहीं, म्‍युचुअल फंड के NFO भी हो रहे हैं हिट, इन्वेस्को ने जुटाए 602 करोड़ रुपये
Not Only IPOs But NFOs of Mutual Funds Are Hit In Market (Symbolic Picture)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। हाल के समय में जिस तरह से IPO हिट हो रहे हैं, उसी तरह से म्‍युचुअल फंड के NFO (नए फंड ऑफर) भी हिट हो रहे हैं। पिछले हफ्ते बंद हुए इन्वेस्को म्‍युचुअल फंड ने एनएफओ से 602 करोड़ रुपये जुटाया है। इसने इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड लांच किया था।  बता दें कि यह नया फंड ऑफर (NFO) 23 सितंबर को बंद हुआ था। यह फिर से सब्सक्रिप्शन के लिए 5 अक्टूबर से खुलेगा। फंड हाउस ने बताया कि इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड के लिए निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। यह एनएफओ 20 स्टॉक पोर्टफोलियो में निवेश करता है। इसे कुल 29,240 अप्लीकेशन मिले थे। यह निवेश देश के 855 शहरों से किया गया था।  

loksabha election banner

इन्वेस्को म्‍युचुअल फंड के सीईओ सौरभ नानावटी ने बताया कि फंड हाउस की इक्विटी स्कीम में लगातार बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड से एनएफओ में इतना पैसा जुटाने में मदद मिली है। एनएफओ के दौरान सभी कलेक्शन थर्ड पार्टी वितरकों से मिले हैं जिसमें बैंक, नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर, स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार (आईएएफ) और फंड हाउस के डिजिटल पार्टनर्स शामिल हैं।  

फंड हाउस का लक्ष्य 20 स्टॉक्स में निवेश कर लंबी अवधि में पूंजी में बढ़त हासिल करने का है। यह फंड मजबूत विश्वास के साथ हर स्टॉक के आइडिया को समझकर सही अलोकेशन करेगा। इससे विश्वास और विविधीकरण (डाइवर्सिफिकेशन) के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलती है। वर्तमान में पोर्टफोलियो का ज्यादातर हिस्सा लॉर्ज कैप स्टॉक में निवेश किया जाएगा। यह 50 से 70 फीसद तक हो सकता है। जबकि मिड कैप स्टॉक में 30 से 50 फीसद तक निवेश किया जा सकता है। स्मॉल कैप स्टॉक में शून्य से 20 फीसद तक एक्सपोजर हो सकता है। इस फंड हाउस का बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई 500 टीआरआई है। इस फंड हाउस का एयूएम जून तिमाही तक 34,614 करोड़ रुपये है जिसमें म्‍युचुअल फंड, पीएमएस और ऑफसोर एडवाइजरी आदि हैं। 

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने निप्पोन इंडिया म्‍युचुअल फंड भी एनएफओ लेकर आया था। उसने 720 करोड़ रुपये जुटाए थे। देश के 370 शहरों से उसे ये अप्लीकेशन मिले थे। बता दें कि हाल के समय म्‍युचुअल फंड कंपनियों ने एनएफओ से अच्छा-खासा पैसा जुटाया था। फिलहाल मिरे असेट और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के एनएफओ खुले हुए हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.