Move to Jagran APP

शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी पहली बार 13000 के पार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 445.87 अंक ऊपर 44523.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.70 अंक की तेजी के साथ 13055.15 के स्तर पर बंद हुआ

By NiteshEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 04:24 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 04:34 PM (IST)
शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी पहली बार 13000 के पार
Nifty Closes Above 13000 For First Time On Vaccine Hopes

नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 446 अंक उछला वहीं एनएसई निफ्टी 13,000 के ऊपर पहुंच गया। कोविड-19 टीके को लेकर प्रगति और विदेशी पूंजी प्रवाह बने रहने के बीच बैंक, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों तथा वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में रौनक रही। 

loksabha election banner

कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 445.87 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 44,523.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 44,601.63 अंक के रिकार्ड स्तर तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.70 अंक यानी एक प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,055.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें 4.02 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीअई बैंक, मारुति, कोटक बैंक तथा सन फार्मा में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ एचडीएफसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया भारती एयरटेल, ओएनजीसी और इन्फोसिस में गिरावट दर्ज की गयी। इनमें 1.47 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारत में कोविड-19 टीका जल्द उपलब्ध होने के भरोसे के साथ बाजार ऊपर चढ़ा। इससे दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत को लाभ पहुंचा सकता है। मासिक आधार पर विदेशी पूंजी प्रवाह पहले ही नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है...।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल में मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों समेत व्यापक तौर पर बाजार में कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। अल्पकाल में यह स्थिति बनी रह सकती है क्योंकि बड़ी कंपनियों के शेयर कोविड-19 के निम्न स्तर से पहले ही काफी ऊपर आ चुके हैं और फिलहाल कुछ महंगे नजर आ रहे हैं।’’ 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सिर्विसेज के शेयर बाजार रणनीति प्रभाग के प्रमुख हेमांग जानी ने कहा कि बाजार का परिदृश्य इस समय अच्छा है और आने वाले दिनों तथा सप्ताहों में प्रमुख सूचकांकों अभी और सुधार होने की संभावना है। लेकिन उनका कहना है कि ‘यह मजबूती इस बात पर निर्भर करेगी कि त्योहारों के बाद के कुछ महीनों में आर्थिक वृद्धि कैसी रहती है।’ शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 4,738.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 74.01 पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। इसी बीच, वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.85 प्रतिशत बढ़कर 46.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.