Move to Jagran APP

नए टोल ठेकों से 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की उम्मीद

पहले चरण में गुजरात और आंध्र प्रदेश की नौ सड़क परियोजनाओं (681 किमी) के टीओटी ठेकों से एनएचएआइ को 9,681 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी

By Praveen DwivediEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 09:01 AM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 09:01 AM (IST)
नए टोल ठेकों से 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की उम्मीद
नए टोल ठेकों से 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की उम्मीद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सरकार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर टोल ठेकों के दूसरे चरण में 10,000 करोड़ से अधिक आय की उम्मीद कर रही है। राजमार्गो से कमाई करने यानी मौद्रीकरण (मोनेटाइजेशन) योजना के दूसरे दौर के अंतर्गत ये टोल ठेके राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और गुजरात से गुजरने वाली लगभग 587 किमी समग्र लंबाई वाली आठ परियोजनाओं के तहत दिए जाएंगे।

loksabha election banner

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह पहले दौर में उम्मीद से डेढ़ गुना राशि हासिल हुई थी, उसे देखते हुए दूसरे चरण से दस हजार करोड़ से अधिक राशि प्राप्त होने की आशा है। वे इन परियोजनाओं के प्रति निवेशकों की शंकाओं के समाधान को एनएचएआइ द्वारा मुंबई में आयोजित रोड शो के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।

पहले चरण में गुजरात और आंध्र प्रदेश की नौ सड़क परियोजनाओं (681 किमी) के टीओटी ठेकों से एनएचएआइ को 9,681 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी। ये सभी ठेके ऑस्ट्रेलिया की कंपनी मकोरी को मिले हैं। दूसरे चरण में एनएच-31 पर स्थित पूर्णिया-डलखोला (36.30 किमी), डलखोला-इस्लामपुर (51.97 किमी) तथा इस्लामपुर-घोषपुकुर (44 किमी) के अलावा एनएच-31सी पर स्थित सलसलाबारी-पश्चिम बंगाल असम सीमा (26.50 किमी) जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।

इनके अलावा गुजरात में एनएच-151 पर स्थित जेतपुर-सोमनाथ खंड (102.26 किमी) तथा एनएच-27 पर स्थित चित्तौड़गढ़-कोटा और कोटा बाईपास (160.50 किमी) तथा स्वरूपगंज-पिंडवाड़ा, पिंडवाड़ा-उदयपु (120.02 किमी) तथा पालनपुर खेमना-आबू रोड (45 किमी) परियोजनाओं के टोल ठेके भी दूसरे चरण में उठाए जाएंगे। इनका संबंध गुजरात और राजस्थान से है।

टीओटी (टोल-ऑपरेट एंड ट्रांसफर) मॉडल के तहत तैयार हो चुके राजमार्ग खंडों के दीर्घकालिक टोल ठेके देकर एनएचएआइ कंपनियों से अग्रिम रकम हासिल करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.