Move to Jagran APP

कोरोना का कहर: मुकेश अंबानी की संपत्ति 2 माह में ही 28% घटी, विश्‍व के धनाढ्यों में 8 स्‍थान फिसले

Corona Impact मुकेश अंबानी के अलावा गौतम अडाणी शिव नादर और उदय कोटक की संपत्ति में भी जबरदस्त कमी दर्ज की गई है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 02:15 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 05:44 PM (IST)
कोरोना का कहर: मुकेश अंबानी की संपत्ति 2 माह में ही 28% घटी, विश्‍व के धनाढ्यों में 8 स्‍थान फिसले
कोरोना का कहर: मुकेश अंबानी की संपत्ति 2 माह में ही 28% घटी, विश्‍व के धनाढ्यों में 8 स्‍थान फिसले

मुंबई, पीटीआइ। देश के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में पिछले दो माह में 28 फीसद की भारी कमी दर्ज की गई है। कोरोनावायरस की वजह से शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट के चलते अंबानी की संपत्ति में कमी आई है। Hurun Global Rich List के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की संपत्ति में फरवरी-मार्च की अवधि में 19 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई। इस वजह से वह दुनियाभर की अमीर शख्सियतों की सूची में आठ स्थान फिसलकर 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

loksabha election banner

इस रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी के अलावा गौतम अडाणी, शिव नादर और उदय कोटक की संपत्ति में भी जबरदस्त कमी दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी के नेटवर्थ में इस दौरान छह अरब डॉलर (37 फीसद), HCL Technologies के संस्थापक शिव नादर  की संपत्ति में 5 अरब डॉलर या 26 फीसद और  बैंकर उदय कोटक के नेट वर्थ में  4 अरब डॉलर या 28 फीसद की कमी दर्ज की गई।

इस हालिया लिस्ट के मुताबिक तीनों उद्योगपति दुनिया के 100 सबसे अमीर शख्सियतों की सूची से बाहर हो गए हैं। इस लीग में अकेले अंबानी का नाम है। 

भारत के शेयर बाजारों में पिछले दो माह में तकरीबन 25 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। कोविड-19 से जुड़े मौजूदा संकट एवं दुनियाभर में शेयरों की बिकवाली के चलते शेयर बाजारों में यह गिरावट देखने को मिला है। 

Hurun Report India के मैनजिंग डायरेक्टर अनस रहमान ने कहा, ''शेयर बाजारों में 26 फीसद की गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में 5.2 फीसद की कमी के चलते भारत के शीर्ष उद्योगपतियों को झटका लगा है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 28 फीसद की कमी दर्ज की गई है।'' 

अमेजन के जेफ बेजोस 131 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स का स्थान आता है, जिनके पास 91 अरब डॉलर की संपत्ति है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.