सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft का सबसे बड़ा निवेश: PM मोदी से मिले नडेला का ऐलान, ट्रंप टैरिफ के बीच भारत आएंगे ₹1.57 लाख करोड़

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 07:09 PM (IST)

    Microsoft CEO सत्या नडेला ने भारत में 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। यह निवेश भारत के एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल कौशल को मजबूत करने ...और पढ़ें

    Hero Image

    Microsoft का सबसे बड़ा निवेश: PM मोदी से मिले नडेला का ऐलान, ट्रंप टैरिफ के बीच भारत आएंगे ₹1.57 लाख करोड़

    एजेंसी, नई दिल्ली| अमेरिका मशहूर आईटी कंपनी माइक्रोसाफ्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) में 23 अरब डॉलर का नया निवेश करेगी। खास बात यह है कि इस निवेश का ज्यादातर हिस्सा यानी 17.5 अरब डॉलर (1.57 लाख करोड़ रुपए) भारत में निवेश किया जाएगा, क्योंकि कंपनी दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल बाजारों में से एक पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। यह एशिया के किसी देश में किया जाने वाला सबसे ज्यादा निवेश होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार, 9 दिसंबर को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Satya Nadella meets PM Modi) से मुलाकात की और इस दौरान दोनों ने भारत के एआई रोडमैप और विकास प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

    इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि यह निवेश माइक्रोसाफ्ट द्वारा इस साल की शुरुआत में घोषित तीन अरब डॉलर के निवेश पर आधारित है। इससे कंपनी को भारत में सबसे बड़ी क्लाउड मौजूदगी मिलेगी, जिसमें पहला डेटा सेंटर 2026 के मध्य में चालू हो जाएगा।

    कनाडा में 5.42 बिलियन डॉलर का निवेश

    इससे पहले मंगलवार को दिन में ही माइक्रोसाफ्ट ने कनाडा में 5.42 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था। माइक्रोसाफ्ट के वर्तमान में कनाडा के 11 शहरों में 5,300 से ज्यादा कर्मचारी हैं। पिछले महीने, माइक्रोसाफ्ट ने पुर्तगाल में एआइ इन्फ्रास्ट्रक्चर में 10 अरब डालर और संयुक्त अरब अमीरात में 15 अरब डालर का निवेश करने का एलान किया था।

    नडेला ने एक्स पर किया पोस्ट (Satya Nadella X Post)

    नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई 'inspiring conversation' का नतीजा बताया। उन्होंने लिखा कि यह निवेश भारत के AI-फर्स्ट भविष्य के लिए जरूरी आधार खड़ा करेगा। कंपनी सरकार के साथ मिलकर AI इकोसिस्टम, क्लाउड टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट पर काम करेगी।

    पीएम मोदी ने किया री-पोस्ट

    पीएम मोदी ने सत्या नडेला के पोस्ट री-पोस्ट किया और लिखा कि, "एआई के मामले में दुनिया भारत को लेकर बहुत आशावादी है। सत्या नडेला जी के साथ बहुत उपयोगी चर्चा हुई। खुशी है कि भारत वह जगह बन रहा है जहां माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने जा रहा है। भारत का युवा इस अवसर का उपयोग करके नवाचार करेगा और एआई की ताकत का इस्तेमाल करके एक बेहतर देश बनाएगा।"

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें