Move to Jagran APP

टॉप 10 में से पांच कंपनियों का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ घटा

Market cap मंत्रालय द्वारा सितंबर 2021 में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इन 1670 परियोजनाओं की शुरुआत में कुल लागत 2166048.11 करोड़ थी और जब ये परियोजनाएं पूरी होंगी तो इनकी लागत 2596907.70 करोड़ रुपये हो जाएगी।

By NiteshEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 06:05 PM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 07:37 AM (IST)
टॉप 10 में से पांच कंपनियों का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ घटा
Market cap of five of the top 10 companies decreased by Rs 1 42 lakh crore

नई दिल्ली, पीटीआइ। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,42,880.11 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ और उसका मार्केट कैप 45,523.33 करोड़ रुपये घटकर 5,76,836.40 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 45,126.6 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 16,66,427.95 करोड़ रुपये और टीसीएस का 41,151.94 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,94,686.48 करोड़ रुपये पर आ गया।

loksabha election banner

हालांकि आइसीआइसीआइ बैंक के मार्केट कैप में 22,248.14 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 5,26,497.27 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 17,015.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,877.06 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक का मार्केट कैप 11,111.14 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,48,863.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

438 आधारभूत परियोजनाओं की लागत 4.3 लाख करोड़ बढ़ी

150 करोड़ रुपये से अधिक की 438 आधारभूत परियोजनाओं की कुल लागत 4.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। सांख्यिकीय और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय इस तरह के प्रोजेक्ट की निगरानी करता है। 1670 परियोजनाओं में से 438 परियोजनाओं की ना केवल लागत बढ़ी बल्कि यह निर्धारित समय पर पूरी भी नहीं होगी।

मंत्रालय द्वारा सितंबर, 2021 में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 'इन 1670 परियोजनाओं की शुरुआत में कुल लागत 21,66,048.11 करोड़ थी और जब ये परियोजनाएं पूरी होंगी तो इनकी लागत 25,96,907.70 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस तरह इनकी लागत में 4,30,859.59 करोड़ रुपये (मूल लागत का 19.89 प्रतिशत) की वृद्धि हो जाएगी।' रिपोर्ट के मुताबिक इन परियोजनाओं पर सितंबर, 2021 तक 12,54,512.40 करोड़ रुपये का खर्च हो चुके हैं। यह परियोजनाओं की अनुमानित लागत का 48.31 प्रतिशत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.