Move to Jagran APP

भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट, जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

जानिए भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट के बड़े कारण

By Surbhi JainEdited By: Published: Mon, 05 Mar 2018 03:51 PM (IST)Updated: Mon, 05 Mar 2018 04:03 PM (IST)
भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट, जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें
भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट, जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।  प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक की कमजोरी के साथ 34000 का स्तर तोड़ 33746 पर और निफ्टी 99.50 अंक की कमजोरी के साथ 10358 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बाजार में इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा से देखने को मिल रहा है।

loksabha election banner

10 बड़ी बातें:

• शेयर बाजार की गिरावट में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने दिन का निम्नतम 33653 का स्तर और निफ्टी ने 10323 का स्तर छुआ। वहीं सेंसेक्स का 52 हफ्तों का निम्नतम 28716 और निफ्टी का 8903 का स्तर रहा है।

• नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.94 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.03 फीसद की कमजोरी देखने को मिली।

• बीएसई के टॉप लूजर्स की सूची में बलरामपुर चीनी, दीपक फर्टिलाइजर्स, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईनॉक्स विंड लिमिडेट शामिल है।

• बाजार की गिरावट में आज निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 42 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स (5.35 फीसद), हिंडाल्को (4.69 फीसद), ऑरोफार्मा (3.76 फीसद), टाटा स्टील (2.78 फीसद) और येस बैंक (2.68 फीसद) के शेयर्स में है।

• बाजार की इस गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स में देखने को मिली है। इसमें करीब 3.31 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इनमें हिंदजिंक, हिंदकॉपर, एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, कोल इंडिया, टाटा स्टील, सेल के शेयर्स शामिल हैं।

• ट्रंप ने गुरुवार को स्टील आयात पर 25 फीसद और एल्यूमीनियम आयात पर 10 फीसद आयात शुल्क लगाने की योजना के संकेत दिए थे। इन योजनाओं की आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते प्रस्तावित है। ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि जब अमेरिका को हर देश के साथ कारोबार में अरबों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ रहा है, तो कारोबारी जंग अच्छे और जीतने में आसान होंगे। इसके आगे एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि उनका मकसद सस्ते आयातित विदेशी उत्पादों के दौर में अमेरिकी रोजगार की रक्षा करना है। उन्होंने कहा, ‘हमें अपने देश और कामगारों की रक्षा करनी होगी। हमारा स्टील उद्योग बुरी हालत में है। अगर हमारे पास स्टील नहीं होगा, तो हमारे पास देश भी नहीं रहेगा।’

• अमेरिकी बाजार सूचकांक डाओ जोंस बीते दो सत्रों में करीब 500 अंक टूट चुका है। शुक्रवार को डाओ 0.29 फीसद की गिरावट के साथ 24538 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि एसएंडपी और नैस्डेक बढ़त के साथ बंद हुए।

• वहीं वैश्विक बाजार में भारी गिरावट के चलते करीब 3.30 बजे जापान का निक्केई 0.66 फीसद की कमजोरी के साथ 214042 के स्तर पर, हैंगसैंग 2.28 फीसद की कमजोरी के साथ 29886 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.13 फीसद की कमजोरी के साथ 2375 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन का शांघाई 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 3257 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

• बाजार की गिरावट मे आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 100 से ज्यादा शेयर्स अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गए। इनमें बजाज हिंदुस्तान, बैंक ऑफ इंडिया, गीतांजलि गेम्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स शामिल हैं।

• बाजार की उठापटक दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स 9.39 फीसद तक उछला है। आज विक्स इंडेक्स 9.39 फीसद चढ़कर 15.39 पर बंद हुआ है। इंडिया विक्स में यह बढ़त दर्शाती है कि आने वाले दिनों में बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.