M-Cap: टॉप की आठ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में हुई बढ़ोतरी, HDFC Bank और SBI को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 में से आठ कंपनियों ने पिछले सप्ताह बाजार अपने बाजार मूल्यांकन में 152355.03 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इन कंपनियों में HDFC Bank और State Bank Of India(SBI) को सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हुआ। TCS और Infosys घाटे में रहे।