Move to Jagran APP

M-Cap: बीते हफ्ते ICICI Bank और TCS को हुआ सबसे अधिक मुनाफा, इन कंपनियों को हुआ घाटा

M-Cap बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में 91629.38 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के एम-कैप में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Sun, 06 Dec 2020 02:51 PM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 07:43 AM (IST)
M-Cap: बीते हफ्ते ICICI Bank और TCS को हुआ सबसे अधिक मुनाफा, इन कंपनियों को हुआ घाटा
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियां P C: Pixabay

नई दिल्ली, पीटीआइ। बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में 91,629.38 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के एम-कैप में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले सप्ताह 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 929.83 अंक या 2.10 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोत्तरी हुई।

loksabha election banner

पिछले सप्ताह एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई। बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 20,272 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 3,46,497 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टीसीएस का एम-कैप 17,579 करोड़ रुपये बढ़कर 10,22,900 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

इसके अलावा भारती एयरटेल के एम-कैप में पिछले सप्ताह 16,694 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जिससे यह 2,69,449 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इन्फोसिस का एम-कैप 14,524 करोड़ रुपये बढ़कर 4,83,304 करोड़ रुपये पर व हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 11,970 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी से 5,14,118 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें, तो बीते हफ्ते इसके एम-कैप में 10,586 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 12,34,003 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 30,589.19 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे यह 7,62,747 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,037 करोड़ रुपये घटकर 3,65,448 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, एचडीएफसी का एम-कैप 1,803 करोड़ रुपये घटकर 4,04,192 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा बजाज फाइनेंस का एम-कैप 1,708 करोड़ रुपये घटकर 2,93,758 करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में बीते हफ्ते भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL) पहले स्थान पर बनी रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), इन्फोसिस (Infosys), एचडीएफसी (HDFC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.