Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Idea: हर मौसम दौड़ेगा ये बिजनेस, सिर्फ 2,50,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं ये काम, देखें डिटेल

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:58 PM (IST)

    बिजनेस हर कोई करना चाहता है लेकिन पैसों की कमी के चलते इसे नहीं कर पाता। आज हम ऐसा बिजनेस आईडिया (Low Investment Business Idea) लेकर आए हैं जिसे आप 250000 रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। ये बिजनेस हर मौसम और हर महीने चलता है। इसकी डिमांड कभी भी कम नहीं होगी। क्योंकि ये लोगों की जरूरत बन चुका है।

    Hero Image
    सिर्फ 2,50,000 रुपये में शुरू करें हर महीने चलने वाला बिजनेस

     नई दिल्ली। हर कोई ऐसा बिजनेस करना चाहता है, जो हमेशा चलते रहें या जिसकी मांग कभी भी कम न हो। आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं, जिसे आप 2,50,000 रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं, आटे के बिजनेस की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के मध्य और उत्तर पूर्वी इलाके के हर घर में रोटी के बिना खाना पूरा नहीं होता। इसलिए आटे का बिजनेस यहां कभी भी डिमांड में कम नहीं हो सकता। चलिए जानते हैं कि आप इसकी कैसे शुरुआत कर सकते हैं।

    कहां से जुटा सकते हैं कच्चा माल

    आटे के बिजनेस के लिए कच्चा माल ग्रामीण इलाकों में और उसके आसपास आसानी से मिल जाएगा। लोग अक्सर गुणवत्तापूर्ण खाने की सामग्री के तलाश में रहते हैं, इसलिए इसका मार्केट भी काफी बड़ा और डिमांडिंग है।

    किन-किन स्टेप्स को करना होगा पूरा?

    आटे के निर्माण में विभिन्न चरण शामिल हैं, जो इस प्रकार है:

    • धुलाई-सबसे पहले आपको गेहूं धोकर सुखाने होंगे। इसके बाद इसे सुखाना होगा।
    • पीसना- फिर सुखाए गए गेहूं को मशीन में पीसना होगा।
    • पैकिंग- अच्छे से पीस जान के बाद इसकी पैकिंग कर दें। पैकिंग आकर्षक होनी चाहिए, तभी ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसकी ओर आकर्षित होंगे।

    क्या-क्या चाहिए होगा?

    वन टाइम कैपिटल (One Time Captial)

    सामान कीमत (₹)
    Pulvariser

    (आटा पीसने वाली मशीन)

    16,600
    डबल स्टेज Pulvariser 17,800
    रोस्टर 20,500
    गैस कनेक्शन  10,000
    वजन तराजू  8000
    सीलिंग मशीन  3000
    बर्तन  6000

    टोटल- 1,25,000 रुपये

    फिक्स्ड/वर्किंग कैपिटल (Fixed Captial)

    सामान कीमत (₹)
    रो मटेरियल 50,000
    वेतन 39,000
    बिजली का बिल 9,000
    गैस 2,000
    टोटल  1,00,000

    कुल बिजनेस में आना वाला खर्चा?

    सामान कीमत (₹)
    बिल्डिंग  25,000

    मशीन

    (वन टाइम कैपिटल)

    125,000
    वर्किंग कैपिटल  1,00,000
    टोटल 2,50,000

    कितना होगा हर महीने मुनाफा?

    इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आपको हर महीने सेल 115,000 रुपये होगी। ऐसी ही आपका हर महीने होने वाला खर्चा 1,05,000 रुपये होगा।