Move to Jagran APP

Vodafone Idea News: डिजिटल इकोनॉमी की राह पर हम सरकार के साथ, कुमार मंगलम बिड़ला ने नए ब्रांड 'VI' के लांच के मौके पर कहा

Vodafone Idea Announcement News Updates वोडाफोन आइडिया ने दो टेलीकॉम कंपनियों के इंटीग्रेशन को दूरसंचार जगत का अब तक का सबसे बड़ा एकीकरण करार दिया है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 09:23 AM (IST)Updated: Tue, 08 Sep 2020 08:00 AM (IST)
Vodafone Idea News: डिजिटल इकोनॉमी की राह पर हम सरकार के साथ, कुमार मंगलम बिड़ला ने नए ब्रांड 'VI' के लांच के मौके पर कहा
Vodafone Idea News: डिजिटल इकोनॉमी की राह पर हम सरकार के साथ, कुमार मंगलम बिड़ला ने नए ब्रांड 'VI' के लांच के मौके पर कहा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने सोमवार को कंपनी के रिब्रांडिंग की घोषणा की। अब यह नए ब्रांड नेम 'Vi' से जानी जाएगी। इसे हम 'We' के रूप में पढ़ सकते हैं। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने इस मौके पर कहा कि कहा कि वोडाफोन और आइडिया दोनों ने नेटवर्क अनुभव, ग्रामीण कनेक्टिविटी, ग्राहक सेवा, उद्यम गतिशीलता समाधान और कई अन्य नए मानक स्थापित किए हैं।

loksabha election banner

बिड़ला ने आगे कहा कि 90 के दशक के मध्य से ही Vodafone और Idea दोनों ने विभिन्न अवतारों में सेक्टर के विकास को गति दी है। उन्होंने कहा 'हम डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं और सरकार के साथ मिलकर इसे गति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

Vodafone Group Plc के सीईओ निक रीड ने इस मौके पर नए यूनिफाइड ब्रांड Vi की शुरुआत को अहम करार दिया। दोनों बिजनेसेज का एकीकरण अब पूरा हो गया है, अब नई शुरुआत का समय है। रीड ने कहा, ''हमारा मानना है कि यह Vi को लांच किए जाने का सबसे उपयुक्त है...Vi का जोर लोगों और कारोबारियों को बेहतर नेटवर्क अनुभव उपलब्ध कराना, बेहतर कस्टमर सर्विस और अग्रणी उत्पाद एवं सेवाएं पेश करना है।''

Vodafone Idea के MD और CEO रविंदर टक्कर ने नए ब्रांड को लांच करते हुए कहा, ''वोडाफोन और आइडिया का विलय दो साल पहले हुआ था। हम तबसे दो बड़े नेटवर्क, हमारे लोगों और प्रोसेस के एकीकरण की दिशा में काम कर रहे थे। आज VI ब्रांड को पेश करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है....भारतीय आशावादी होते हैं और जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं।''

Vodafone Idea से जुड़ी इन बातों को भी जानें 

  • कंपनी की ओर से जारी बयान में दोनों ब्रांड के इंटीग्रेशन को टेलीकॉम जगत का सबसे बड़ा एकीकरण बताया गया है। 
  • NSE पर दोपहर 12:52 बजे Vodafone Idea Ltd के शेयर की कीमत 45 पैसे यानी 3.73 फीसद की तेजी के साथ 12.50 रुपये पर था।

    (Vodafone Idea News: वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च की अपनी नई ब्रांड पहचान, यह है कंपनी का नया लोगो)

  • कंपनी के बोर्ड ने हाल में इक्विटी शेयर जारी करके या ग्लोबड डिपोजिटरी रिसीट, अमेरिकन डिपोजिटरी रिसीट, फॉरेन करेंसी बॉन्ड्स, कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी। इससे नकदी संकट में फंसी VIL को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार कमी आ रही है। साथ ही इसके एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में भी कमी आई है। कंपनी को बकाया एजीआर के रूप में सरकार को 50,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है।
  • पिछले सप्ताह Vodafone Idea ने कहा था कि कंपनी को बोर्ड को अमेरिका के वायरलेस कैरियर Verizon Communications Inc और Amazon.com Inc  से निवेश का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ये दोनों कंपनियां Vodafone Idea में निवेश कर सकती हैं। 
  • कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट के AGR से जुड़े फैसले के बाद रणनीतिक निवेश को लेकर ऐलान किए जाने की जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में टेलीकॉम कंपनियों को बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के भुगतान के लिए 10 साल का समय दिया था। हालांकि, Vodafone Idea Limited ने इसके लिए 15 वर्ष का समय मांगा था। 
  • 31 अगस्त, 2018 को Vodafone Idea और Idea Cellular के विलय के बाद Vodafone Idea Limited के रूप में कंपनी की रिब्रांडिंग हुई थी। कुमार मंगलम बिड़ला कंपनी के चेयरमैन हैं।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.