सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 में ये बड़े IPO देंगे कमाई का मौका, जानिए किन सेक्‍टर की कंपनियां उतरेंगी मैदान में

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 07:02 AM (IST)

    2022 में IPO मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है। इस साल LIC समेत कई बड़ी कंपनियों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में देगा दस्‍तक। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में IPO का बाजार गुलजार रहा जिसका फायदा निवेश बैंकरों को सबसे अधिक हुआ।

    Hero Image
    निवेश बैंकरों ने आईपीओ बाजार में तेजी के बीच 1.1 अरब डॉलर का शुल्क जुटाया। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। 2022 में IPO मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है। इस साल LIC समेत कई बड़ी कंपनियों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में देगा दस्‍तक। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में IPO का बाजार गुलजार रहा, जिसका फायदा निवेश बैंकरों को सबसे अधिक हुआ। वर्ष 2021 में नई प्रौद्योगिकी कंपनियों की अगुवाई में 63 आईपीओ के जरिये 1.2 लाख करोड़ रुपये या 16.6 अरब डॉलर की राशि जुटाई गई। उद्योग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान निवेश बैंकरों ने आईपीओ बाजार में तेजी के बीच 1.1 अरब डॉलर का शुल्क जुटाया। यह किसी एक साल में जुटाया गया सलाहकार शुल्क का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते साल कंपनियों ने आईपीओ के जरिये रिकॉर्ड 16.6 अरब डॉलर जुटाए। इससे पिछला रिकॉर्ड 2017 में 10.8 अरब डॉलर का रहा था। बीते साल जहां आईपीओ की संख्या दोगुना से अधिक हुई। वहीं आईपीओ से जुटाई गई रकम चार गुना से अधिक हो गई। यह रिपोर्ट लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप की इकाई रिफिनिटिव ने तैयार की है। यह दुनिया की वित्तीय बाजार आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से है।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीओ बाजार में तेजी का यह रुख 2022 में भी जारी रहेगा। इस साल एलआईसी का आईपीओ आना है जिसपर सभी की निगाह है। रिपोर्ट कहती है कि निवेश बैंकिंग गतिविधियों के जरिये 2021 में 1.1 अरब डॉलर की कमाई की गई। यह 2020 की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2000 में इसका रिकॉर्ड रखने की शुरुआत के बाद से यह सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

    ये IPO देंगे दस्‍तक

    LIC IPO

    Adani Wilmar Limited IPO

    Go Airlines (India) Limited IPO

    Tracxn Technologies Limited IPO

    ESDS Software Solution Limited IPO

    Skanray Technologies Limited IPO

    One Mobikwik Systems Limited IPO

    रिपोर्ट के अनुसार, कुल शुल्क में इक्विटी पूंजी बाजार ‘अंडराइटिंग’ शुल्क 2020 की तुलना में 49.7 प्रतिशत बढ़कर 43.38 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं बांड बाजार के लिए यह 24.4 प्रतिशत घटकर 16.48 करोड़ डॉलर रहा। कुल मिलाकर 2021 में इक्विटी बाजार में 35.6 अरब डॉलर की राशि जुटाई जो पिछले साल की तुलना में 4.3 प्रतिशत कम है।

    अनुवर्ती निर्गमों (एफपीओ) के जरिये 18.6 अरब डॉलर जुटाए गए जो 2020 की तुलना में 42.8 प्रतिशत कम है। इक्विटी पूंजी बाजार द्वारा जुटाई गई कुल राशि में अनुवर्ती निर्गमों का हिस्सा 52 प्रतिशत रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेश बैंकरों में एसबीआई कैपिटल का कुल निवेश बैंकिंग शुल्क में 7.8 प्रतिशत हिस्सा रहा। उसने संबद्ध शुल्क के रूप में 8.69 करोड़ डॉलर जुटाए।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें