Move to Jagran APP

बेहतर निवेशक कैसे बनें और निवेश करते समय जालसाजों से कैसे बचें जैसे विषयों पर आज शाम 4:30 बजे वेबिनार, आप भी जुड़ें हमारे साथ

वर्तमान और भविष्य में खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने के लिए निवेश हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। विशेषज्ञ कहते हैं कि “यह जरूरी नहीं है कि आप कितना बचत और निवेश कर रहे हैं जरूरी यह है कि आपको बचत और निवेश करने की आदत हो।”

By Ankit KumarEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 11:12 AM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 11:12 AM (IST)
बेहतर निवेशक कैसे बनें और निवेश करते समय जालसाजों से कैसे बचें जैसे विषयों पर आज शाम 4:30 बजे वेबिनार, आप भी जुड़ें हमारे साथ
आज आप जितने भी बड़े निवेशकों के बारे में पढ़ते हैं, वो भी कभी न कभी बिगिनर रहे होंगे।

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। वर्तमान और भविष्य में खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने के लिए निवेश हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। विशेषज्ञ कहते हैं कि “यह जरूरी नहीं है कि आप कितना बचत और निवेश कर रहे हैं, जरूरी यह है कि आपको बचत और निवेश करने की आदत हो।” ऐसे में आप जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी निवेश करना शुरू कर दीजिए। इससे आप पावर ऑफ कंपाउंडिंग का बेहतर तरीके से फायदा उठा सकते हैं। नए निवेशकों के लिए शेयर बाजार जोखिम भरा है। ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सही विकल्प है।

loksabha election banner

यह जान लिया कि वित्तीय सुरक्षा के लिए निवेश जरूरी है, लेकिन शुरुआत में निवेश करते समय हर कोई घबराता है। ऐसे में बेहतर निवेशक बनने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

1. आज आप जितने भी बड़े निवेशकों के बारे में पढ़ते हैं, वो भी कभी न कभी बिगिनर रहे होंगे। वो आज अपने फिल्ड में एक्सपर्ट हैं, क्योंकि उनके पास अनुभव और ज्ञान है। इसलिए बेहतर निवेशक बनने की पहली योग्यता है कि आप निवेश पर हर तरह की जानकारी प्राप्त करें।

2. बेहतर निवेशक बनने के लिए आप शुरुआत कम पैसों से करें। इससे आपको नुकसान कम होगा और आप बाजार के बारे में बहुत कुछ सीखेंगे।

3. निवेश करते समय सही निर्णय का बहुत ही महत्व है। एक अच्छा निवेशक बाजार के मौजूदा हालात पर नजर रखता है, सही समय का इंतजार करता है और भावनाओं में बहकर कभी निर्णय नहीं लेता है।

4. निवेश के संबंध में आपकी रिसर्च जितनी गहरी होगी आप उतने ही बेहतर और समझदार निवेशक होंगे। इसके लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट, मैगजीन और किताबें पढें।

5. अच्छे निवेशक निवेश में निहित जोखिम को जानते हैं। ये अपनी योजनाओं को समझते हैं और अपने अपेक्षित रिटर्न का विश्लेषण करते हैं।

अगर आप भी एक बेहतर निवेशक बनना चाहते हैं और निवेश करते समय जालसाजों से कैसे बचे इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप 4 अक्टूबर शाम 4:30 बजे ABSL (Aditya Birla Sun Life) और Dainik Jagran के वेबिनार से जरूर जुड़ें। आप जागरण फेसबुक पेज और जागरण यूट्यूब चैनल के जरिए वेबिनार से जुड़ सकते हैं। इस वेबिनार को World Investor Week 2021 को देखते हुए आयोजित किया गया है। बेहतर निवेशक बनने के अलावा इस वेबिनार में निवेश का बेसिक, निवेश में सावधानी, डिजिटल एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचें और सस्टेनेबल इंवेस्टिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सस्टेनेबल इंवेस्टिंग एक ऐसा निवेश है, जहां आप इस तरह से निवेश करते हैं जिससे पर्यावरण या समाज को लाभ हो। यह स्वयं और समाज की बेहतरी के लिए और अच्छे उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए है|

वेबिनार में चर्चा के लिए और आपका ज्ञानवर्धन करने के लिए आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड, बिजनेस हेड - पैसिव एंड अल्टरनेट स्ट्रैटजी अभिषेक सिंघल हिस्सा लेंगे। अभिषेक के पास बिक्री, व्यवसाय विकास, नए भौगोलिक विकास, उत्पादों और रणनीति में एसेट मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विस में 20 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है। वह जून 2001 से आदित्य बिड़ला समूह के साथ हैं। 

इसके अलावा वेबिनार में आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड- इन्वेस्टर एजुकेशन (नॉर्थ) के जोनल मैनेजर श्री ललित शर्मा, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड - यूपी और उत्तराखंड - क्षेत्रीय प्रमुख श्री बृजेश गिरी और अलीगढ़ में निवेश सलाहकार और धन प्रबंधन विशेषज्ञ देवल द्विवेदी हिस्सा लेंगे। देवल द्विवेदी ने अपना करियर वर्ष 2005 में इंडियाबुल्स में शुरू किया, जो एक प्रमुख ब्रोकिंग फर्म है। बाद में, उन्होंने बिक्री, वितरण, व्यवसाय विकास, चैनल प्रबंधन और मार्केटिंग में वैरियस और सीनियर मैनेजमेंट रोल के लिए काम किया। उन्हें ब्रोकिंग, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी और वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री में 16 साल का बहुमूल्य अनुभव है।

वेबिनार में भाग लेने के लिए दिए हुए लिंक पर रजिस्टर जरूर करें - https://bit.ly/3uC4C3e

(लेखकः शक्ति सिंह)

(यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.