Move to Jagran APP

खादी को बढ़ावा देने के लिए होगा खादी एक्सपो का आयोजन, 2 और 3 नवंबर को ये होगा खास

Northeast Expo 2019 आठ उत्तर पूर्व राज्यों के उद्यमियों को एशियाई और घरेलू तौर पर व्यापार शुरू करने के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया कराएगा।

By NiteshEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 08:15 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 08:15 PM (IST)
खादी को बढ़ावा देने के लिए होगा खादी एक्सपो का आयोजन, 2 और 3 नवंबर को ये होगा खास
खादी को बढ़ावा देने के लिए होगा खादी एक्सपो का आयोजन, 2 और 3 नवंबर को ये होगा खास

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। खादी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए खादी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 2 और 3 नवंबर को दिल्ली के लेडी इरविन कॉलेज में होगा। इस एक्सपो का नाम 'खादी गोज ग्लोबल ए नार्थ ईस्ट एक्सपो' दिया गया है। इसका आयोजन अखिल भारतीय महिला शिक्षा निधि संघ (AIWEFA) की ओर से महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती और खादी से 100 साल से उनके जुड़ाव के अवसर पर किया जा रहा है। खादी के बढ़ावे के लिए और व्यापक तौर पर इसके प्रचार-प्रसार के लिए इसमें पूर्वोत्तर भारत के सभी 8 राज्यों का भी योगदान रहेगा। दरअसल खादी के विकास में पूर्वोत्तर हथकरघा हस्तशिल्प शामिल रहा है।

loksabha election banner

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह नॉर्थ ईस्‍ट एक्‍सपो 2019 के कर्टेन रेजर इवेंट के मुख्‍य अतिथि थे। उन्‍होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 बार से ज्‍यादा नॉर्थ ईस्‍ट की यात्रा की है। यह इस बात को दर्शाता कि पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों से सरकार के संबंध कितने महत्‍वपूर्ण हैं। 

सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार नॉर्थ ईस्‍ट के विकास के लिए कौन-कौन से कदम उठा रही है। उन्‍होंने जानकारी दी कि रेल ट्रैक, हाईवे, एयरपोर्ट्स सहित ट्रांसपोर्ट इन्‍फ्रास्‍टक्‍चर का पिछले पांच वर्षों में शानदार विकास हुआ है। इसमें प्रधानमंत्री खुद दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब नॉर्थ ईस्‍ट देश का स्‍टार्ट अप हब बनकर उभरेगा। 

क्या है AIWEFA

अखिल भारतीय महिला शिक्षा निधि संघ (AIWEFA) की स्थापना 1929 में सरोजिनी नायडू राजकुमारी अमृत कौर और अन्य लोगों द्वारा की गई थी, इन सब ने महिलाओं की शिक्षा और सशक्तीकरण के लिए काम किया। इन सबको को इसकी प्रेरणा महात्मा गांधी से मिली। इस ओर काम करते हुए AIWEFA ने 1932 में दिल्ली विश्वविद्यालय में लेडी इरविन कॉलेज की स्थापना की।

बता दें कि खादी के प्रमोशन के लिए 21 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय हस्तशिल्प और हथकरघा संग्रहालय नई दिल्ली में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, इसमें खादी को वैश्विक तौर पर पहचान दिलाने और एक टिकाऊ कपड़े के रूप में बढ़ावा देने के बारे में बताया गया।

इस मसले पर बात करते हुए AIWEFA की प्रेसिडेंट ज्योत्स्ना कपूर ने कहा कि हमने खादी को बढ़ावा देने के लिए सफलतापूर्वक तीन प्रमोशनल इवेंट किए हैं। ये इवेंट न्यूयॉर्क के स्थायी मिशन और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के वित्तीय सहयोग से 11 से 15 मार्च 2019 को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क के सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर किए गए।

एक्सपो में क्या होगा खास

Northeast Expo 2019 आठ उत्तर पूर्व राज्यों के उद्यमियों को एशियाई और घरेलू तौर पर व्यापार शुरू करने के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया कराएगा। इसमें उत्तर-पूर्व के हथकरघा पर कला संस्कृति के फूड स्टॉल, Northeast हैंडलूम के लिए स्टोर और हैंडीक्राफ्ट ईवेंट शामिल रहेंगे, जिनका उद्देश्य उत्तर पूर्व के विभिन्न तरह की विशिष्ट कलाओं को संरक्षण के साथ एक अलग पहचान देना रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.