सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Financial Services Share: नतीजों के बाद चढ़ गया मुकेश अंबानी का ये स्टॉक, आज इतने फीसदी उछला शेयर

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 12:57 PM (IST)

    Jio Financial Services Share Price मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) के शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को वित्त वर्ष 2023-24 के चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया था कि मार्च तिमाही में उन्हें 311 रुपये का कुल मुनाफा हुआ था।

    Hero Image
    Jio Financial Services Share: नतीजों के बाद चढ़ गया मुकेश अंबानी का ये स्टॉक

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) ने 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। तिमाही नतीजों का असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के शेयर 4 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस तेजी के बाद कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 3.98 फीसदी चढ़कर 384.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 4 फीसदी चढ़कर 385 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है।

    खबर लिखते वक्त जियो फाइनेंशियल के शेयर (Jio Financial Services Share Price) 10.45 अंक या 2.82% की तेजी के साथ 380.55 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- सरकार ने इन FAKE Banking और Trading Apps को लेकर किया आगाह, यूजर्स को दी चेतावनी

    जियो फाइनेंशियल के तिमाही नतीजे

    जियो फाइनेंशियल ने अपने तिमाही नतीजे की रिपोर्ट में बताया कि कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 311 करोड़ रुपये हो गया है। यह कंपनी के इनकम में हो रहे सुधार को दर्शाता है। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी ने बताया था कि उसे कुल 294 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि वार्षिक आधार पर,कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 में कई गुना बढ़कर 1,605 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 31 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 414 करोड़ रुपये से बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया है। इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन एक्सपेंस 99 करोड़ रुपये के मुकाबले 103 करोड़ रुपये हो गया।

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश और फाइनेंस, बीमा ब्रोकिंग, पेमेंट बैंक और पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सेवाओं के व्यवसाय में लगी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Gold Storage Rule: घर पर केवल इतना ही रख सकते हैं सोना, लिमिट से ज्यादा रखने पर देना होगा हिसाब

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें